दुर्गा पूजा सफल आयोजन को लेकर कुरडेग मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन

कुरडेग : उमामहेश्वरी महावीर मंदिर परिसर में पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित कमिटी ही दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाएँगे। कमिटी में कुछ कार्यकर्ता को शामिल किया गया। इस वर्ष 40 फिट का रावण मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। राउरकेला और कटक के कलाकरों के द्वारा आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।साथ ही मंदिर परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा,साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, उमेश जायसवाल, उपाध्यक्ष मंटू जायसवाल, संजीत जयसवाल, कोषाध्यक्ष,अशोक गुप्ता,रवि जायसवाल,सचिव संतोष गुप्ता, अमर जयसवाल अंकित जयसवाल,विनय जायसवाल,दुर्गा बड़ाईक सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment