प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया

जारी:–जारी प्रखंड अन्तर्गत संत पियुस जनता उच्च वि भिखमपुर खेल मैदान मे प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य अतिथि बीपीएम सरफराज अन्सारी और विशिष्ट अतिथि के रूप मे एचम फादर ग्रेगोरी कुल्लू रहे।अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया।वहीं मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सरफराज अन्सारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण योजना है।इस खेल से बच्चे प्रखंड स्तर से जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शामिल होते हैं जिससे बच्चों मे उत्सुकता जागती है।वहीं विशिष्ट अतिथि फादर ग्रेगोरी कुल्लू ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है खेलकूद से शारीरक एवं मानसिक विकास होता है।अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी खेलकूद जरूरी है।बीआरपी निर्भय कुमार, रीना कुमारी,सेवन्ती कुमारी, सीआरपी दिनेश नन्द,अंजली कुजूर,विक्टोरिया एक्का,अजय मिंज,नवीन कुमार सिंह,दीपशिखा बाखला,राजीव रंजन मिंज,अशोक खलखो,बीरेंद्र मिंज,एरिक मिंज,माताशरण कुजूर,ब्रीज नगेसिया, मो.रहीम,रोशन कुजूर, अश्विन मिंज,सुबाला कुजूर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment