घाघरा के सीसी में चल रहे पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन

मुख्य अतिथि की तौर पर भाजपा नेता अशोक उरांव हुए शामिल।

घाघरा:– सीसी कतरी फुटबॉल मैदान में पांच दिनों से चल रहे फुटबॉल मैच का समापन बुधवार को फाइनल मैच के साथ हुवा। फाइनल मैच नवयुवक क्लब सीसी एवं न्यू स्टार लूटो के बीच खेला गया। जिसमे पेनाल्टी में न्यू स्टार लूटो तीन दो से विजेता टीम बनी। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रत्यासी अशोक उरांव, जीप सदस्य सतवंती देवी, तेतरू उरांव सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के परिचय प्राप्त करने के उपरांत मैच की शुरुवात की। मौके पर मुख्य अतिथि अशोक उरांव ने कहा कि हार एवं जीत खेल के दो पहलू है। हारे हुवे खिलाड़ियों को हतोत्साहित न होने के बजाय निरंतर प्रयास की जरूरत होती है। सफलता एक न एक दिन जरूर मिलती है। बशर्ते लग्न एवं दृढ़ निश्चय के साथ अभ्यास की आवश्यकता होती है। जिप सदस्य सतवंती देवी एवं तेतरू उरांव ने बेहतर एवं लंबे समय तक खेल जारी रखने को लेकर शराब के सेवन से खिलाड़ियों को दूरी बनाए रखने की नशिहत दी। ताकि खेल में बेहतर करियर बना सके और अपने जीवन मे एक सफल खिलाड़ी के रूप में अपना पहचान बना सकें। मौके पर पूर्व मुखिया अरुणा एक्का, एजाजुल खान, अबुतालिब खान, अब्दुल्लाह खान, मोकराबिल मीर, सेराज अंसारी, मोख्तार खान, इस्लाम खान, अख्तर खान, मकसद खान सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment