घाघरा:–घाघरा बीते तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा गांव में एक घर की दिवाल गिर जाने के कारण एक महिला झालो देवी की हुई मृत्यु हो गई जब कि उसकी पुत्री अनीशा कुमारी उम्र 9 बर्ष गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज लोहरदगा में चल रहा है। मृतक की सास मुनवा देवी ने बतायी कि सोमवार की रात्रि हम सब परिवार खाना पीना खाकर सो रहे थे । झालो देवी अपने एक बच्चे के साथ जिस रूम मे सो रही थी उसकी दिवाल सुबह करीब 3:00 अचानक भर भरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में मां और बेटी दोनों आ गए । घर में हम चार लोग थे मैं और एक अन्य बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे जिस कारण हम लोग बच गए। 3:00 सुबह अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पहुंचे और दीवाल से दबे दोनो मां बच्चा को निकाल कर लोहरदगा इलाज के लिए ले गए । जहां डॉक्टर ने महिला झालो देवी को मृत घोषित कर दिया । वहीं बच्चे का इलाज चल रहा है ।घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण , अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए लगभग एक महीना पहले मृतक झालो देवी का पति फुलदेव उरांव ईंट भट्ठा कमाने गया है ।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...