जिन लाभुक अबुवा आवास व प्रधानमंत्री आवास के योग्य है उन्हे मै अधिकारी से बात कर दिलाने का कोसी करूंगी:– मेरी लकड़ा
चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के बरवेनगर सहित परहटोली में बारिश का तभी देखने को मील जहां गरीबों का आशियाना गिरा।पूरे झारखंड में हो रही आफत वाली बारिश का असर सभी जिलों में देखने को मिल रहा है लगातार चार दिनों से हो रही भारी बारिश से चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर ही वहीं अब घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है। जिसके कारण मिट्टी से बने घर जमींदोज होते जा रहे हैं ताजा मामला बरवेनगर गांव का है जहां बरवेनगर निवासी इसराफील खान, अख्तर खान, संतोष साहु, जाकिर खान, शाहिद मिया एवं परहटोली निवासी कंचन भगत, बंधु रौतिया, बसरोपन बैगा, चमरू रौतिया का घर भारी बारिश के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया हालांकि इसमें किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है वहीं गांव के ग्रामीणों का घर भी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया पिड़ितो ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण हमारे मिट्टी के घरों में पानी रिसने लगा जिसके बाद हमलोग सभी सुरक्षित जगहों पर रहने लगे फिर अचानक रात में घर गिर गया वहीं बरवेनगर स्कूल के तालाब वाला रास्ता भी बारिश से बह गया जिसको लोगों ने अपने पैसों से मरम्मत कर चलने लायक बनाया बताते चलें कि चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है तलाब से लेकर कुएं एवं खेतों में भी पानी लबालब हो चुका है बारिश के कारण ग्रामीण इलाका टापू में तब्दील हो चुका है इधर ध्वस्त हो चुके घर मालिकों ने प्रखंड प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजे की मांग की है। वाही मौके में पहुंची जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने पीड़ित से मिली जिनकी भी घर ध्वस्त हुआ है, वैसे लोग आवेदन संलग्न कर अंचल में जमा करे। जिन लाभुक अबुवा आवास व प्रधानमंत्री आवास के योग्य है उन्हे मै अधिकारी से बात कर दिलाने का कोसी करूंगी साथ ही हर संभव मदत करने की बात कही।