अज्ञात चारपहिया वाहन टक्कर मार के फरार

सदर अस्पताल पहुंचे हो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

पालकोट -पालकोट बांगरू पंचायत के फेयर प्राइस डीलर पालकोट मुख्यालय निवासी अर्जुन साहू को बांगरू पतराटोली के समीप एक अज्ञात चारपहिया वाहन टक्कर मार के फरार।परिजन निजी वाहन से लेकर पालकोट सीएसची पहुँचे चिकित्सक 108 एम्बुलेन्स की अनुपलब्धता के बीच गंभीर अवस्था मे निजी वाहन से लेकर गुमला के लिए गया। गुमला सदर अस्पताल पहुंचे हो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Oplus_131072

Related posts

Leave a Comment