निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन,कुल 63 लोगो का जांच किया गया

गुमला:– मारवाड़ी युवा मंच एवम मारवाड़ी युवा मंच “प्रेरणा” गुमला द्वारा बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डीएसपी श्री वीरेंद्र बाड़ा द्वारा किया गया। युवा मंच द्वारा ये तृतीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें कुल 63 लोगो का जांच किया गया।शिविर मे कैंसर वैन के साथ में आए डॉक्टर चंद्रेश वैश्य,डॉक्टर शवनम परवीन,डीपी पांडे,डॉक्टर सचिन कुमार,डेंटिस्ट डॉक्टर अनुप्रिया अग्रवाल,डॉ सोनिया टोप्पो,डॉक्टर सुनील राम , के साथ4 नर्स ने भी सहयोग किया। इस शिविर में मेमोग्राफी ,एक्सरे, अजोग्राफी, डेंटल चेकअप, ग्रेनियो चेकअप, कॉस्ट केलर और ले केंसर प्रोस्तेश इत्यादि की जांच को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।शिविर में युवा मंच के अध्यक्ष सुमित साबू ,प्रेरणा के अध्यक्षा अंचल अग्रवाल ,सचिव ज्योति फोगला ,कैंसर जांच शिविर के संयोजक रोहित खंडेलवाल, प्रेरणा की सदस्य स्वेता मंत्री,सकुंतला मंत्री,अलका मंत्री,नमिता अग्रवाल,अंबिका अग्रवाल,रचना अग्रवाल तथा युवा मंच के सदस्य अक्षय मंत्री,नटवर लाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,अमित मंत्री, बिपुल अग्रवाल, राहुल गोयल,आकाश गोयल, कुणाल फोगला, सुनील अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,पंकज खंडेलवाल समेत गुमला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ओम मालानी जी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment