कामडारा प्रखंड मे नवनिर्मित अस्पताल भवन तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग

कामडारा:– कांग्रेस झारखंड प्रदेश सचिव रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर गुमला के कामडारा प्रखंड में नवनिर्मित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग ज्ञापन देकर किया।रोशन बारवा ने ज्ञापन के मध्य से ग्रामीण मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 11 करोड़ की लागत का यह अस्पताल 6 महीना पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। पर रास्ता अच्छा नहीं रहने के कारण मरीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अगर मुख्य पथ से अस्पताल जाने तक का रास्ता बन जाता है तो ग्रामीण और मरीजों को काफी सुविधा होगी और अस्पताल भी सुचारू ढंग से चल पाएगा एवं जनता को उक्त अस्पताल का लाभ मिल सकेगा।रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर 1 किलोमीटर रोड जल्द बनाने की मांग की।

Related posts

Leave a Comment