जारी- चैनपुर अनुमंडल अन्तर्गत जारी प्रखंड अंतर्गत जरडा पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया।शिविर का प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि सोरेन मिंज ने निरीक्षण किया।इस दौरान श्री सोरेन ने शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया।शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि संदीप सोरेन ने कहा कि योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।शिविर का उद्देश्य आमजनों तक योजनाओं को पहुंचाना और समस्याओं का समाधान करना है।वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की भी बात कही।साथ ही दूसरों को भी शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य अनेकों प्रकार की योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है।अबुआ आवास 55 वृद्धा पेंशन 32 मईया योजना 73 सहित कई आवेदन आये।मौके पर प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा,मुखिया विनय एक्का,रजनी मिंज, पंचायत सेवक विनोद उरांव, सिद्धार्थ गौतम,गंगा गोप, मंजुला एकका,सुल्तान खान, महेश भगत,दुलार कुजुर सहित कई लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...