चैनपुर के बसईर टोली में भारी बारिश से विशाल पेड़ घर पर गिरा एक को लगी चोट

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बसईर टोली गांव में शुक्रवार की अहले सुबह 6 बजे एक विशाल इमली का पेड़ गांव के विगना रौतिया के घर पर गिर गया जिससे विगना का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घर के अंदर रखे उपयोगी समान भी नष्ट हो गए वहीं इस घटना में विगना रौतिया के भाई अजय रौतिया को हल्की चोटे भी लगी है घटना के संबंध में विगना रौतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रात से तेज बारिश हो रही थी सुबह हमलोग घर पर ही थे तभी घर के बगल में स्थित इमली के पेड़ की टूटने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद हमलोग तुरंत घर से बाहर निकल आए फिर देखते ही देखते इमली का पेड़ घर के उपर गिर गया वहीं भागने के क्रम में अजय रौतिया को हल्की चोटे लग गई इधर पेड़ गिरने से पूरा घर ध्वस्त हो गया और घर में रखे बर्तन सहित अन्य समान भी नष्ट हो गया इधर पिड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment