चैनपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने किया साफ सफाई का निरीक्षण दिए कई दिशा-निर्देश

चैनपुर:– चैनपुर में अगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक,एमएलए रोड, पीपल चौक सहित विभिन्न जगह प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एव चैनपुर मुखिया शोभा देवी ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर साफ सफाई को लेकर नाली एवं सड़क का निरीक्षण किया। वहीं विभिन्न जगहों पर नाली में मिट्टी डाल दिया गया था। मिट्टी डालने से नाले का पानी बाहर बह रहा है। जिसको देख प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी के द्वारा फटकार लगाकर बोला गया की दुर्गा पूजा से पहले नाली को जल्द से जल्द सफाई कराया जाए। वही एमएलए रोड में गंदे पानी का बहाव हो रही थी। उसे तुरन्त बंद करने तथा उसे रोड में नहीं बहाने की बात कही वही अधिकारियों ने कहा कि रोड में घर या नाले का पानी न बहाए अन्यथा कारवाई की जाएगी वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीपल चौक में रोड में मिट्टी जमने के कारण मूर्ति विसर्जन में काफी दिक्कत होती है उसको लेकर भी निरीक्षण किया और रोड में जमी मिट्टी को जल्द साफ कराने का निर्देश दिया इस मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसआई दिनेश कुमार, चैनपुर मुखिया शोभा देवी , सहित दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण करते अधिकारी गण।

Related posts

Leave a Comment