स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों एवं जवानों जागरूकता रैली

हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखें :–कुंदन सिंह

जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे एवं एस एस बी के जवान

चैनपुर:–चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को 32 वीं वाहिनी एस एस बी कमांडेंड राजेश कुमार सिंह के निर्देश अनुसार जवानों और स्थानीय स्कूल के बच्चों ने “स्वच्छ भारत, स्वच्छ ही सेवा” के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और वातावरण की सुरक्षा के महत्व को समझाना था।रैली एस एस बी के एसआई कुंदन सिंह के अगवाई में बीडीओ आवास से शुरू हुई, जहां जवानों और बच्चों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता के नारे लगाए। रैली के दौरान, उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया और लोगों को कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर 32 वीं वाहिनी के एस ई कुंदन सिंह ने कहा, “हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास की सफाई का ध्यान रखें। यह रैली समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।”स्कूली बच्चों ने भी रैली में उत्साह के साथ भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए बैनर और पोस्टर लिए हुए थे। बच्चों ने अपने साथी छात्रों और समुदाय के लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रस्तुत किए।रैली का समापन बीडीओ आवास के समीप पर हुआ, जहां सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे और इसे अपने आसपास के लोगों में भी फैलाएंगे। मौके में एस एस बी के अधिकारी एवं जवान और सरस्वती शिशु मंदिर, कनयामध्य विद्यालय चैनपुर के शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment