केडेंग सोनाटोली गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के केड़ेग सोनाटोली में गांव के रामचंद्र लोहरा पिता दसवां लोहरा उम्र लगभग 42 वर्ष ने अपने घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था।गुरूवार की सुबह उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और गांव के एक व्यक्ति को टांगी से मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी जिसके बाद चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी को घर में ढुढंने लगे तो देखा गया कि उसने घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एसई अशोक कुमार सही चैनपुर थाना के जवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गुमला भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment