गुमला:– गुमला नगर में 5 जनवरी को बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा को लेकर डुमरडीह क्षेत्र से विभिन्न मान्यवरों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में श्री जगलाल प्रसाद, श्री विश्वनाथ सिंह, श्री जगमोहन नायक, श्री रामस्वरूप चौधरी, श्री विकास प्रसाद, श्री विरेन्द्र साहु सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।डुमरडीह वासियों का कहना है कि यह साहसिक यात्रा केवल बजरंग दल के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए है। इसलिए, सभी हिंदू परिवारों से अपील की गई है कि वे इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और हिंदू होने का परिचय दें।इस अवसर पर सभी माताएं, बहनें, भाई और बुजुर्ग भी सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प ले रहे हैं। उपस्थित गणों में अजय सिंह राणा, संतोष यादव, मुकेश सिंह, अमित कुमार, अमन राणा, अनुप लाल, यशराज सिंह, रोहित खंडेलवाल मीडिया प्रभारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सामूहिक एकता और समाज में हिंदू पहचान को मजबूत करना है। सभी से सहयोग की अपील की गई है।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...