चैनपुर में सड़क हादसा बोलेरो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी, और आज सरखी मोड़ के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान आतीज प्रीतम किंडो, पिता अजय किंडो, निवासी गांव केड़ेग के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीतम पैदल चल रहा था, तभी तेज रफ्तार में आई एक अज्ञात बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में प्रीतम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। राहगीरों ने घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। एएसआई नंदकिशोर कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। गंभीर हालत के चलते प्रीतम को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस अब अज्ञात बोलेरो की तलाश कर रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Related posts

Leave a Comment