चैनपुर में दिवंगत पूर्व विधायक बैरागी उरांव को श्रद्धांजलि सांसद सुखदेव भगत का परिवार को ढाढस

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में पूर्व विधायक बैरागी उरांव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा आयोजित की गई। इस सभा में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने भाग लिया और उरांव के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि “उनकी मृत्यु का दुख हमेशा खलेगा और उनकी कमी को महसूस किया जाएगा।”सुखदेव भगत ने दिवंगत विधायक के चित्र पर माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने उरांव के परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।सभा के दौरान, सांसद ने चैनपुर में एमएलए रोड की समस्याओं पर चर्चा की। महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया, जिसके बाद सुखदेव भगत ने चैनपुर के बीडीओ से संपर्क कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।सुखदेव भगत ने चैनपुर सामुदायिक बैंक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं पर भी जानकारी ली और इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का वादा किया। इस कार्यक्रम में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपस्थित रहे।इस मौके पर आलोक साहू, रवि रोशन बेक, अल्बर्ट तिग्गा, और रघुनंद प्रसाद जैसे स्थानीय नेता भी मौजूद थे। सांसद सुखदेव भगत का यह प्रयास क्षेत्रवासियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।इस श्रद्धांजलि सभा ने न केवल दिवंगत विधायक बैरागी उरांव को याद किया, बल्कि चैनपुर क्षेत्र की विकासात्मक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने का भी अवसर प्रदान किया।

Related posts

Leave a Comment