मुख्तार आलम ने दिव्यांग मरीज को दी आर्थिक मदद, किया हाल-चाल का जायजा

गुमला:– मुख्तार आलम, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस और 20 सूत्री सदस्य, अपनी टीम के साथ गांव छप्पर टोली पंचायत, कसीरा प्रखंड में दिव्यांग मरीज कर्मा खड़िया के घर पहुंचे। उन्होंने मरीज की तबीयत का जायजा लिया और आर्थिक मदद प्रदान की।मुख्तार आलम ने बताया कि कर्मा खड़िया कई दिनों से बीमार थे और इलाज के लिए पैसे की कमी से जूझ रहे थे। आलम ने कहा, “मुझे पहले ही जानकारी मिली थी कि उन्हें इलाज में कठिनाई हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दो दिन पहले उनकी मदद की व्यवस्था की।”आलम और उनकी टीम ने मरीज के परिवार को आश्वासन दिया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सक्रिय हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई जरूरतमंद लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मुख्तार आलम ने कहा, “हम जल्द ही प्रखंड पंचायत में जाकर एक अभियान चलाएंगे ताकि इन योजनाओं की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंच सके और कोई भी लाभ से वंचित न रहे।”इस अवसर पर नौशाद आलम, पुष्पा कुमारी, विनोद खड़िया, कमलेश खड़िया, बलका भगत, बिरसी देवी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment