चैनपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

चैनपुर :– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक गुमला, शंभू सिंह के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चैनपुर के लुथरन मैदान में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट की अगुवाई चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया शोभा देवी, शुशीला दीपक मिंज, उप प्रमुख प्रमोद खलखो, पंचायत समिति सदस्य अनीता उरांव और थाना प्रभारी कुंदन चौधरी एवं एएसई नंदकिशोर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और गेंद को किक मारकर किया गया। टूर्नामेंट की पहली प्रतियोगिता चैनपुर और बेंदोरा के बीच खेली गई, जिसमें बेंदोरा की टीम ने जीत हासिल की।जनप्रतिनिधि ने खिलाड़ियों को कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे भी हमारी तरह ही हैं। उन्होंने सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन करने और नशे से दूर रहने की अपील की। थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने युवाओं को जागरूक रहने की सलाह दी और उन्हें चेताया कि मोबाइल पर आने वाले फ़्रॉड कॉल्स का शिकार न बनें और घर के परिजनों को बताए। खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने और आपस में झगड़ा न करने की अपील की। इस आयोजन में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, एएसई नंदकिशोर कुमार, शोभा देवी,तेरेषा लकड़ा, अनीता एक्का, दीपक खलखो, कमल करकेट्टा,सुशील दीपक मिंज,मधुरा मिंज प्रमोद खलखो और अनीता सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।इस प्रकार, सामुदायिक पुलिसिंग के इस पहल से न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि स्थानीय समुदाय में पुलिस और जनता के बीच एक सकारात्मक संवाद भी स्थापित हुआ।

Related posts

Leave a Comment