घाघरा:– बड़ाअजियातु गांव घाघरा थाना क्षेत्र शनिवार को पुलिस ने एक दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा किया, जहां मां फूलमानी देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी का गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब आरोपी मां ने तेज धार वाली सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी बेटी की जान ले ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पति कैलाश गोप ने बताया कि वह रात में खाना बना रहा था और पत्नी को बच्ची को गरम कपड़े पहनाने के लिए कहा था। इसके बाद, फूलमानी देवी ने अचानक इस वीभत्स घटना को अंजाम दिया।कैलाश गोप ने यह भी बताया कि फूलमानी देवी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, और वह 2018 से प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रही थीं। हाल ही में उनकी दवा बदल दी गई थी, जिसके बाद यह घटना हुई।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया और घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।यह घटना गांव में हड़कंप का कारण बनी है, और स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे।