चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मालम पंचायत के रातू ग्राम में रविवार को 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। हालांकि, शिलान्यास के तुरंत बाद प्रतिनिधि दल द्वारा निर्माण सामग्री के निरीक्षण के दौरान निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई।स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य श्रीमती मेरी लकड़ा, मालम पंचायत की मुखिया गुंजन मार्था केरकेट्टा, और पंचायत समिति सदस्य अनिता एक्का मौजूद रहीं। कार्य की शुरुआत गांव के बैगा और पाहन की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, जनप्रतिनिधियो ने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सामग्री की निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि समग्र सामग्री को तत्काल बदला जाए। मेरी लकड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करना होगा।इधर, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने उन्हें निर्माण कार्य की स्वयं निगरानी करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह उपकेंद्र आप सबके लिए बन रहा है। इसलिए आप सभी निर्माण कार्य की खुद निगरानी करें। यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमी नजर आए तो तुरंत मुझे फोन पर सूचित करें। जब आप जागरूक रहेंगे तभी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा।”

