डुमरी (गुमला)। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय डुमरी में महर्षि वेदव्यास की जयंती के अवसर पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक जगरनाथ प्रसाद ने महर्षि वेदव्यास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को गुरु की महत्ता बताई। साथ ही समिति के द्वारा महर्षि वेदव्यास की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर पुष्प भी अर्पित किए। वहीं सभी आचार्यों को भेंट स्वरूप वस्त्र प्रदान कर उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामना दी गई। मौके पर सचिव उदय साहु, कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल, संदीप कुमार, सब्जीलाल साहु, प्रधानाचार्य दुलार इंदवार सहित सभी महिला व पुरुष आचार्य एवं सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
