सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने आईटीडीए एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृति योजना, छात्रावास मरम्मती, प्री मैट्रीक एवं पोस्ट मैट्रीक छात्रवृति योजना, एकलव्य विद्यालय निर्माण, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति सहित विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यो की समीक्षा की। छात्रवृति योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में विद्यालय वाईज सूची तैयार करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयो से बच्चों की सूची अप्राप्त है, उनसे ससमय सूची संग्रहण करने की बात कही। छात्रवृति योजना के तहत् जारी नये एस.ओ.पी की समीक्षा की गई। मार्गनिर्देशका पर प्रकाश डाला गया। विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, जिला कल्याण पदाधिकारी सरस्वती कच्छप उपस्थित थें।
