कोलेबिरा:- प्रखंड सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति के मासिक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष लूथर सुरीन ने की। बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लूथर सोरेन ने अपने संबोधन में कहा के प्रखंड बीस सूत्री के सभी सदस्यों को अपनी जवाबदेही का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र की जो भी समस्या हो मासिक बैठक में लेकर आए जिस विभाग से संबंधित समस्याएं हो उस संबंध विभाग से संबंधित पदाधिकारियों से समस्या को जल्द से जल्द निवारण करने का प्रयास कराया जाएगा जिससे लोगों में 20 सूत्री समिति और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़े प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार सभी विश्वरी के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि आप अपने क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाएं और हम सभी मिलकर उस समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे और सभी के सहयोग से अपने प्रखंड को विकास की ओर आगे लेकर जाएंगे।
Related posts
-
मनरेगा ई-केवाईसी में तेजी लाने का निर्देश 31 नवंबर तक लक्ष्य पूरा करने की डेडलाइन
चैनपुर: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण... -
प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई और लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
छह माह से लंबित भूमि रसीद मामले में निदेशक ने अंचल अधिकारी को दिया अविलंब कार्रवाई... -
प्रशासन मस्त, ग्रामीण त्रस्त चैनपुर के ओरामार में ‘एकता’ ने तोड़ी ‘व्यवस्था’ की चुप्पी!
वादा नहीं, काम चाहिए! ओरामार के ग्रामीणों ने खुद लिखी विकास की नई इबारत चैनपुर :...
