सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में हुआ विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यशाला

सिमडेगा:- सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में शनिवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य रूप से क्लीनिकल फिजिकोलॉजिस्ट संतु बड़ाईक, सोशल वर्कर शर्मिला बड़ाईक, माधुरी कुमारी, पुष्पेंद्र शर्मा, मोनिका कुमारी, सोनिया कुमारी संदीप कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। सन्तु बड़ाईक ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, आत्महत्या की वजह से हर साल दुनियाभर में आठ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवाते देते हैं। डब्ल्यूएचओ का यह भी कहना है कि…

Read More

शिक्षकों को वो सम्मान दें जिसका वे हकदार हैं: विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा:-संत पौल पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल पोजेंगा केउदंटोली में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर शिक्षकों के सम्मान में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिमडेगा विधानसभा के कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक भूषण बाड़ा ने अपने संदेश में कहा कि 5 सितम्बर को शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा गुरु-शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं।…

Read More

राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नेशनल कौंसिल फाॅर वूमेन्स लीडर द्वारा निकाला न्याय मार्च

सिमडेगा:सिमडेगा में नेशनल कौंसिल फाॅर वूमेन्स लीडर , खतियान बचाओ-जमीन बचाओ संघर्ष समिति एवं नेशनल फेडरेशन आफ इंङियन वूमेन के तत्वाधान में शुक्रवार को झारखंङ राज्य में महिलाओं पर हो रहे यौनिक हिंसा , हत्याओं के विरोध में न्याय मार्च निकाला गया। न्याय मार्च में शामिल युवक-युवतियों ने पीङितों को सुरक्षा, पुर्नवास और मुआवजा की माँग, स्टाॅप रेप, स्टाॅप वाॅइलेंस,हालिया घटनाओं में अंकिता सिंह के आरोपी, दुमका की नाबालिग की हत्या, जामताङा की 08 वर्षीय बच्ची के हत्यारे रंजीत हांसदा की गिरफ्तारी, काजल कुमारी के अपराधी , नरकोपी में नाबालिग…

Read More

एसएस प्लस टू सिमडेगा में अग्निशमन विभाग की ओर से बच्चों को दें मॉक ड्रिल ट्रेनिंग

सिमडेगा :अग्निशमालय पदाधिकारी भगवान ओझा के द्वारा शुक्रवार को एसएस उच्च विद्यालय सिमडेगा में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। एवं आग से बचाव का उपाय बताए गए। साथ ही बच्चो को प्रेक्टीकल भी कराया गया। मौके पर रामाशीष राम, सहदेव दास, उपेन्द्र नाथ महतो,शुकरा उरांव, महबूब अंसारी, विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी बृहद रूप से माॅकड्रिल कराने की बात कही गयी ।अग्निशमालय पदाधिकारी सिमडेगा भगवान ओझा के द्वारा एस एस उच्च विद्यालय सिमडेगा में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया एवं आग से बचाव का…

Read More

धूमधाम से मनाया गया बीरू स्थित किडजोन एकेडमी इंग्लिश मीडियम की छठवां वर्षगांठ

सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत बीरू स्थित किडजोन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल बीरू ने 6वां वर्षगांठ धूमधाम के साथ मानाया गया।स्वागत प्रिंसिपल अतीस कुमार रजक ने किया।इस मौके पर विशेष रूप स्कूल के डायरेक्टर प्रीति ए रजक, दुर्गविजय सिंह देव,अनूप लकड़ा एवं खुशीराम कुमार को आमंत्रित किया गया।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत किया गया।इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस,ड्रामा, स्पीच देकर गेस्ट,टीचरों सहित पैरेंट्स का दिल जीता। इस प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल अतीस कुमार रजक ने किया।इस विशेष मौके पर अनूप…

Read More

सरकार और आपूर्ति विभाग से चार कदम ज्यादा सोच रखते हैं राशन डीलर ग्रामीणों को बनाते हैं ऐसे बेवकूफ

सिमडेगा:अनाज कम माप तौल की शिकायत खत्म करने के लिए जनवितरण प्रणाली में अनाज वितरण को लेकर नई ब्यवस्था शुरू की गई है। लेकिन प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार इसकी काट तैयार करने लग गए हैं। कोई डिलर ईट्ट पत्थर डालकर लेट मशीन अनाज मात्र दिखा रहे है तो को कोई डिलर लोहे का बाट चढा कर अनाज मात्रा दिखा रहे हैं। वहीं कई डिलर नई सिस्टम को शुरू भी नहीं किया गया है।ओडगा सारूबहार के किरण महिला मंडल, पतिअम्बा कारीमाटी प्रीति महिला मंडल डिलर खुलेआम कार्डधारकों के हक के…

Read More

सिमडेगा में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बुनियादी शिक्षा अभियान की हुई शुरुआत

सिमडेगा:- जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत् बुनियादी शिक्षा अभियान का शुभारंभ हुआ। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुरुआत की।बताया गया कि जिले के 132 विद्यालयों के 7800 छात्र-छात्राओं को अभियान से जोड़ा गया है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों में शिक्षण की रूचि में कमी आंकी गई है। देश के 112 जिला आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल है। सभी आकांक्षी जिलों में बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा मे अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के…

Read More

एएनएम स्टेट टॉपर ग्लेडी समद को किया गया सम्मानित उज्जवल भविष्य की गयी कामना

बानो:मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेंनिंग स्कूल बानो में सत्र 2019-21 की छात्रा ग्लेडी समद को स्टेट टॉपर होने पर चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश उरांव, संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा तथा संस्थान की प्राचार्य संगीता कुमारी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्टेट टॉपर छात्रा की सराहना करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही और छात्राओं को इनसे सीख लेने की बात कही। मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने संबोधन में छात्राओं को मेहनत कर आगे बढ़ने को कहा साथ…

Read More

धूमधाम के साथ सिमडेगा जूनियर कैंब्रिज स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

सिमडेगा:-जूनियर कैंब्रिज स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के सम्मान में छात्र परिषद के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक श्री शीतल प्रसाद जी के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया। बच्चों के द्वारा शिक्षकों का स्वागत मन की वीणा से गुंजित गान गाकर किया।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों को सदाचार के मार्ग में प्रशिक्षित करने और उनका चरित्र सही ढंग से…

Read More

मदर टेरेसा ए एन एम ट्रेनिंग स्कूल बानो की छात्रा गलेडी समद ने राज्य में लाया तीसरा स्थान

बानो:झारखंड नर्सिंग कौंसिल,रिम्स रांची द्वारा आयोजित ए.एन.एम. नर्सिंग की परीक्षा में मदर टेरेसा ए एन एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा गलेडी समद ने झारखंड राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है। निदेशक प्रहलाद मिश्रा ने कहा कि ए.एन.एम.की द्वितीय वर्ष की नर्सिंग परीक्षा में कुल तीस छात्राएं भाग ली थी जिसमें सभी छात्रा सर्वोत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण हुई है। निदेशक प्रहलाद मिश्रा एवं प्राचार्या संगीता कुमारी ने गलेडी समद के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Read More