कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के आर के कोचिंग सेंटर ने पुरे धूम धाम से कोलेबिरा के नगर भवन में शिक्षक दिवस का मनाया आरके कोचिंग सेंटर कोलेबिरा संस्थान के द्वारा आयोजीत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रुप में आर ए भी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शिबू पति मिश्र, शिक्षक लालधन नायक, शिवलाल प्रसाद, प्रो दिलीप प्रसाद, आदि उपस्थित हुए , सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा सामूहिक रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती देवी एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर संतोष ठाकुर ने कहा कि गुरु-शिष्य की परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जिसके कई स्वर्णिम उदाहरण इतिहास में दर्ज हैं। गुरु और गोविन्द में गुरु का पैर पहले छूने का वर्णन अपनी कविता में महान कवि कबीर ने किया है। शिक्षकों को सम्मान मिलना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं।
एक गुरु ही शिष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रति मेहनत लगन से शिक्षण कार्य तथा विद्यार्थियों को भी शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए। गुरु-शिष्य की परंपरा को बनाऐ रखना विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों का ही दायित्व है। वे इस महान परम्परा को बेहतर ढंग से समझें और एक अच्छे समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें वही कोचिंग संस्थान के संचालक रौशन कुमार ने कहा कि इस समारोह में उपस्थित हमारे गुरु जन मेरे माता पिता के समान अभिभावक गण इस कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी और प्रेस से आए प्रेस बंधु सभी को मैं सत सम्मान स्वागत करता हूं आपकी उपस्थिति आरके कोचिंग सेंटर की उपलब्धि में चार चांद लगाता है आज आप सबों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से यह कोचिंग सेंटर लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है हमारा प्रयास रहता है कि अपने मेहनत और ज्ञान के बल पर अपने कोचिंग सेंटर से ऐसे नगीने को गढ़ कर निकालें जो कोचिंग सेंटर के साथ-साथ अपने क्षेत्र राज्य और पूरे देश विदेश में नाम रोशन करें।