सिमडेगा:- विधानसभा पुस्तकालय समिति की माननीय सभापति सह निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता जी के द्वारा जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया जहाँ विद्यर्थियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया । उनके द्वारा छात्रों से बात कर पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधा एवं पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी ।उनके द्वारा छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये ।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज उपिस्थत…
Read MoreCategory: अन्य
सदर अस्पताल में हज यात्रा जाने वाले हाजियों को दी गई कोविड वैक्सीन
सिमडेगा: हज यात्रा में जाने वाले 19 हाजियों को अल-फलाह सोसाइटी एवम सदर अस्पताल सिमडेगा के संयुक्त तत्वधान में वैक्सीनेशन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम की शुरुआत में कुराने पाक की तिलावत की गई इसके बाद। मौलाना मिनहाजुद्दीन रहमानी के द्वारा हज के बारेमें बताए एवं हज में सुविधा के बारे में लोगों को तफ्सील से बताया गया। लोहरदगा से आए हुए मौलाना सलीम साहब ने हाजियों को हज में आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया एवं हज में सावधानी बरतने के लिए तफ्सील से ब्यान फरमाए सदर अस्पताल के मीटिंग…
Read Moreसीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन
कोलेबिरा.:सीबीएसई 12वीं के परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। एक ओर जहां कला संकाय में राज प्रधान ने 87.4 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया, वहीं दूसरी ओर कामरान अंसारी ने 84.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस साल बारहवीं की परीक्षा में कुल 64 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें शत प्रतिशत…
Read Moreराष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति में बानो स्कूल के 3 छात्रों ने मारी बाजी
बानो : झारखंड एकेडेमिक कौंसिल द्वारा घोषित राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति 2023 की परीक्षा में रामवि बानो के तीन बच्चों ने बाजी मारी। इनमे पहला चाँद फाराना , दूसरा वर्षा कुमारी तीसरा आदित्य कुमार मिश्रा हैं। विद्यालय से 8 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था इनमेसे 3 बच्चों को सफलता मिली। इसके पूर्व वर्षों में भी लगातार इस विद्यालय के बच्चे इस परीक्षा में पास करते रहे हैं। पूरे विद्यालय परिवार खुशी और उल्लास से भरा है कि तीन तीन बच्चों को सफलता मिली है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्मिथ कु…
Read Moreबच्चों और शिक्षको के बिच यक्ष्मा बीमारी के बचाव को लेकर चलाया गया अभियान
सिमडेगा:प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत के अंतर्गत को गुरुवार को संत जोन्सस स्कूल फरसाबेड़ा सिमडेगा में पिरामल स्वास्थ के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षको के बिच टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ के तरफ से आए जिला प्रतिनिधि राजेश सिन्हा, एवम अभिषेक कुमार के द्वारा विस्तरित जानकारी दी गयी। इस आयोजन में बच्चों को टीबी बीमारी के लक्ष्ण,जाँच एवं उपचार की जनकारी दी गयी। बताया गया टी आईबी बीमारी एक बैक्टेरिया से फैलता है…
Read Moreसमुदायिकक स्वस्थ केंद्र में जन आरोग्य समिति को प्रशिक्षण दिया गया।
कुरडेग:प्रखंड के समुदायक स्वस्थ केंद्र में चार पंचायत चाडरीमुंडा, बगडेगा, कोनजोबा, केरसई में गठित जन आरोग्य समिति के सदस्यों को टी.आर आई.एफ के प्रशिक्षक सम्पा जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वस्थ सेवा हेतु योजना को संचालित किया गया है।जिसमें हेल्थ वैलनेस सेंटर को सुविधा एवं सहायता प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।शिकायत दर्ज करने के लिए प्रणाली स्थापित करना एवं तत्काल में शिकायतो का समाधान करना।प्रत्येक वर्ष में 50,000 से 175000 राशि आवंटन होगी जिसे 20% वाशरूम,सेप्टिक टैंकऔर शौचालय हल्की मरम्मती,पेयजल सुविधा, स्वास्थ संबंधित उपकरण ख़रीद की खर्च…
Read Moreझारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने सिमडेगा के सुदूर क्षेत्रों का किया दौरा
सिमडेगा:मंगलवार को झारखंड विधानसभा प्रक्लन समिति के द्वारा सिमडेगा जिला का दौरा किया गया। प्रक्लन समिति द्वारा सिमडेगा जिला के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ विगत तीन वर्षों से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रक्लन एवं खर्च का व्यौरा, उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। प्रक्लन समिति के सदस्यों माननीय विधायक मझगाँव विधानसभा नीरल पूर्ति,विधायक बहरागोड़ा विधानसभा समीर मोहन्ती और माननीय विधायक खारसांवा विधानसभा दशरथ गगराई जी ने इस दौरे के दौरान ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना के अन्तगर्त निर्मित एवं निर्माणाधीन योजना स्थालों का निरीक्षण हेतु दौरा…
Read Moreछात्राओं को नियमित रूप से कॉलेज भेजें माता पिता : प्राचार्य
सिमडेगा : पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा में छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर के अध्यक्षता में रखी गई।बैठक कर दौरान पठन पाठन,छात्राओं की उपस्थिति, पढ़ाए गए पाठों को घर में दुहराने,समय पर विद्यालय आने,सहित अन्य मुद्दों को लेकर अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की गई,प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा गुरु से भी पहला स्थान माता पिता का होता है,क्योंकि पहला गुरु माता पिता ही होते हैं,इसलिए छात्राओं को बेहतर रिजल्ट के लिए अभिभावक कॉलेज परिवार…
Read Moreअवगा बाजार टांड़ के पास हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तत्वधान में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड के अवगा बाजार टाँड़ के पास हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बोलबा के तत्वधान में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, 25 लोगों की जांच कर दिया गया दवा । इस मौके पर डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित शमशेरा मोड़ के पास बंद पड़े हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन कर होम्योपैथ से इलाज शुरू कर दिया गया है । उन्होंने यह भी बताया कि गांव में भी शिविर लगाकर होम्योपैथी इलाज शुरू कर दिया गया है । इसी के तहत आज बोलबा बाजार…
Read Moreरेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में बीडीओ ने हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
ठेठईटांगर:- रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में शुक्रवार को बीडीओ पंकज कुमार के द्वारा हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट की चलंत चिकित्सा वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मेडिकल वैन में मेडिकल ऑफिसर के अलावा फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एएनएम की टीम रहेगी जो प्रतिदिन मरीजों की जांच इलाज के साथ-साथ दवाइयां उपलब्ध कराएगी वही बताया गया कि आवश्यकता अनुसार गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल में रेफर करने का भी यह काम जरूर करेगी मौके पर बीडीओ एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने हंस फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा खासकर दूरदराज…
Read More