बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी में झरखण्ड पार्टी का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसमे प्रखण्ड समिति का चुनाव किया गया जिसमें प्रवक्ता बासिल डुंग डुंग, अध्यक्ष शशि टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स सोरेंग, महासचिव मेरतल ख़लखो, कोषाध्यक्ष बेनेदिक डुंग डुंग, उपाध्यक्ष हीरालाल प्रधान, राजेश खाखा, श्रवण साहू नोवेल सोरेंग,वाल्टर कुल्लू, रमेश ख़लखो, अभिराम टोप्पो बिरसु सिंह, योरेल केरकेटा बसन्त ख़लखो को बनाया गया जबकि सह सचिव बेलस मिंज,सोमारू सिंह, रामदयाल प्रसाद, मिखाइल केरकेट्टा, पुरुषोत्तम तिर्की, कुलदीप खेस , आनंद सिंह, प्रदीप बरवा नित्यानंद सिंह बनाया…
Read MoreCategory: साहित्य
कैबिनेट में 1932 आधार पर स्थानीय नीति एवं ओबीसी को 28% आरक्षण पर कुरडेग में निकाला आभार यात्रा
कुरडेग:- झारखंड सरकार के पिछले कैबिनेट में हुए बैठक के दौरान 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति हेतु स्वीकृति तथा ओबीसी को 27% आरक्षण एवं 12% अनुसूचित जाति को आरक्षण की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सरकार के प्रति आभार यात्रा निकाली गई। आभार यात्रा बस स्टैंड से माईकल किंडो चौक तक गई जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की एवं खुशी व्यक्त किया।। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान ने कहा कि वर्तमान सरकार…
Read Moreसर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में हर्षोल्लास के साथ मनाया 62 वाँ स्थापना दिवस
सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में हर्षोल्लास के 62 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम प्रात : 5.30 बजे अघोरेश्वर महाप्रभु के चित को वाहन मे प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी आश्रम परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न चौक होकर पुन : आश्रम परिसर पहुंची । समूह सदस्य अपने – अपने वाहन से जयकारा लगाते हुए प्रभात फेरी में सम्मिलित हुए ।वही प्रात : 9.00 बजे सर्वेश्वरी हवजातोलन , पूजन – आरती एवं समाधि पूजन सफल योनि ग्रंथ का पाठ किया।वही दोपहर 2.00 बजे सदर अस्पताल सिमडेगा में दूध ,…
Read Moreप्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए सिमडेगा के कांग्रेसी नेता रामनारायण सिंह रोहिल्ला
सिमडेगा:- सिमडेगा के वरिष्ठ कांग्रेसी जन रामनारायण सिंह रोहिल्ला के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर सिमडेगा कांग्रेस की ओर से रोहिल्ला भवन में कार्यक्रम आयोजित करते हुए जिला अध्यक्ष अनूप केसरी की अगुवाई में श्रद्धांजलि दी ।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष स्व० रामनारायण सिंह रोहिल्ला जी केतसवीर पर नम आँखों से श्रदांजलि अर्पित किया । साथ ही 2 मिनट का मौन रखा। जिलाध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा की आज हम सभी कांग्रेसियों को अपने नेता स्व रामनारायण सिंह रोहिल्ला के विचार एवं आदर्श पर चलने की जरूरत है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी…
Read Moreजन्मदिन पर जलडेगा के भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी के तस्वीर पर टीका लगाकर दीर्घायु की कामना
जलडेगा जलडेगा मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन सादगी पूर्वक मनाया गया।भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी के तस्वीर पर टीका लगाकर दीर्घायु की कामना की।जलडेगा के बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित सादे समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिला सासंद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की भारत सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्री सह स्थानीय सासंद अर्जुन मुण्डा ने टाटा कंपनी से गठजोड़ कर सिमडेगा जिला के चार हजार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी समुदाय की बच्चियों को रोजगार से जोडा जाएगा।वैसे बच्चियां जो इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो,और आयु 18-22 वर्ष…
Read Moreनेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा मनाया गया विकास दिवस
नेहरू: युवा केंद्र सिमडेगा के तत्वावधान में प्रखंड ठेठईटांगर के ग्राम ताराबोगा में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, ताराबोगा के द्वारा विकास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विकास रैली का आयोजन किया गया। जिसमे बढ चढ कर युवा मंडल सदस्यों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ताराबोगा पंचायत की मुखिया बलदेव सिंह उपस्थित रहे। रैली समाप्ति के उपरांत सभा में परिणत हो गई। सभा में सभी युवाओं को मुखिया बलदेव सिंह और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परमानन्द बिंझिया के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी…
Read Moreहरिद्रा नंद के 12वीं के मौके पर सिमडेगा में शिव शिष्य परिवार की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सिमडेगा शिव शिष्य परिवार की ओर से शिव परिवार के संस्थापक स्वामी हरिद्रानंद के 12 वीं के मौके पर शुक्रवार को गुलजार गली स्थित शिव मंदिर में उनके चित्र पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सभी शिव शिष्य परिवार के सदस्यों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया इस मौके पर सभी लोगों ने भजन गाकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात ब्राह्मण परिवार के सदस्यों के बीच सामूहिक रूप से भोजन कराया गया जिसके…
Read Moreबरसलोया पंचायत भवन में रोजगार दिवस का हुआ आयोजन
कोलेबिरा :प्रखंड के बरसलोया पंचायत सभागार में गुरुवार को मुखिया संदीप मुंडा की अध्यक्षता में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड कर्मी और जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित वार्ड सदस्यों, सखी मंडल की दीदियों, दीदी बाड़ी के सदस्यों और उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी साथ ही पूर्व से चली आ रही योजना एवं कार्यों की समीक्षा की गई। वृद्धा पेंशन, दीदी बाड़ी बिरसा हरित ग्राम योजना सहित कई योजनाओं की भी चर्चा की गई साथ ही जॉब कार्ड भी वितरण किया गया। वही जन प्रतिनिधियों ने पूर्व से चली…
Read Moreखतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को आरक्षण पर महागठबंधन निकाला आभार यात्रा
सिमडेगा:राज्य सरकार द्वारा 1932 के खतियान लागू करने और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के फैसले का महागठबंधन के द्वारा गुरुवार को भव्य तरीके से विजय जुलूस और आभार यात्रा निकालकर स्वागत किया गया। आभार यात्रा का आयोजन सिमडेगा की कचहरी चौक से शुरू हुई जहां पर हजारों की संख्या में महागठबंधन की कार्यकर्ता इसके अलावा स्थानीय लोग तथा झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे यहां पर सभी लोगों ने अपने हाथों में पार्टी के झंडा लेकर हेमंत सोरेन के प्रति जमकर नारेबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर बम पटाखे…
Read Moreसहायक अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा अधिकारी से किया मुलाकात, किया सम्मानित
सिमडेगा :जिला सहायक अध्यापक संघ का एक शिष्टमंडल सिमडेगा जिला शिक्षा अधीक्षक बिनोद कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी मोहन झा से मुलाकात किया।जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक एवं महासचिव फिरनाथ बड़ाईक के अगुवाई में मिलकर सहायक अध्यापकों ने बुके और पेन-डायरी देकर दोनों अधिकारियों को सम्मानित भी किया।मुलाकात के क्रम में सहायक अध्यापकों ने अपनी समस्याओं को जिला शिक्षा अधीक्षक के सामने रखा एवं वर्तमान में सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की स्थिति के बारे में बात किया।जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि सहायक अध्यापकों को मेरे रहते कोई…
Read More