December 19, 2025

Day: April 18, 2024

जलडेगा :प्रखंड में पीडीएस दुकानदारों के अलावे उपभोक्ताओं को रुला रही है। लचर नेटवर्क के कारण ग्रामीणों...
ठेठइटांगर :प्रखंड अंतर्गत दुमकी पंचायत के बिजाडीह टोंगरी टोली निवासी अमरमनी केरकेट्टा नामक महिला किसान के घर...

तीन दशक पुराना बानो बस स्टैंड शेड जर्जर,यात्रियों को परेशानीबानो :प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बताया गया कि बानो बस स्टैंड के बने लगभग तीन दशक हो गए हैं। बस स्टैंड का छत में लगा एस्बेस्टस कई जगह टूट गया है,बरसात के दिनों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि अब मनोहरपुर -कोलेबिरा पथ  एनएच बन चुका है। यात्रियों का आना जाना दिन भर लगा रहता है। छोटी सी यात्री पड़ाव में कोई सुविधा नही है।इस जगह से बानो होकर मनोहरपुर,गुमला ,रांची ,सिमडेगा, डाल्टेनगंज आदि जगहों की बसें चलती हैं। ट्रेन से आये पैसेंजरों को  बस के इंतिजार में इसी बस स्टैंड पर रुकना पड़ता है।कई यात्री अगल बगल के दुकानों में  बैठ कर बस का इंतजार करते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार बस स्टैंड का पुनः निर्माण, मरम्मती तथा बस स्टैंड के समीप लाइट लगाने की मांग की है परन्तु किसी ने पहल नही की ।कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी बस के इंतजार के लिये  अगल बगल बैठकर  बस का इंतजार करना पड़ता है।एक बार बानो वासियों का नेताओं से मांग की जा रही हैं कि बानो बस स्टैंड की मरम्मती किया जाय ताकि ,धूप व बरसात में बस स्टैंड में आश्रय ले सके।

Read More Read more about तीन दशक पुराना बानो बस स्टैंड शेड जर्जर,यात्रियों को परेशानीबानो :प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है।जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बताया गया कि बानो बस स्टैंड के बने लगभग तीन दशक हो गए हैं। बस स्टैंड का छत में लगा एस्बेस्टस कई जगह टूट गया है,बरसात के दिनों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि अब मनोहरपुर -कोलेबिरा पथ  एनएच बन चुका है। यात्रियों का आना जाना दिन भर लगा रहता है। छोटी सी यात्री पड़ाव में कोई सुविधा नही है।इस जगह से बानो होकर मनोहरपुर,गुमला ,रांची ,सिमडेगा, डाल्टेनगंज आदि जगहों की बसें चलती हैं। ट्रेन से आये पैसेंजरों को  बस के इंतिजार में इसी बस स्टैंड पर रुकना पड़ता है।कई यात्री अगल बगल के दुकानों में  बैठ कर बस का इंतजार करते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार बस स्टैंड का पुनः निर्माण, मरम्मती तथा बस स्टैंड के समीप लाइट लगाने की मांग की है परन्तु किसी ने पहल नही की ।कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी बस के इंतजार के लिये  अगल बगल बैठकर  बस का इंतजार करना पड़ता है।एक बार बानो वासियों का नेताओं से मांग की जा रही हैं कि बानो बस स्टैंड की मरम्मती किया जाय ताकि ,धूप व बरसात में बस स्टैंड में आश्रय ले सके।
Translate »
error: Content is protected !!