गुमला:– मारवाड़ी युवा मंच एवम मारवाड़ी युवा मंच “प्रेरणा” गुमला द्वारा बुधवार को एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय डीएसपी श्री वीरेंद्र बाड़ा द्वारा किया गया। युवा मंच द्वारा ये तृतीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें कुल 63 लोगो का जांच किया गया।शिविर मे कैंसर वैन के साथ में आए डॉक्टर चंद्रेश वैश्य,डॉक्टर शवनम परवीन,डीपी पांडे,डॉक्टर सचिन कुमार,डेंटिस्ट डॉक्टर अनुप्रिया अग्रवाल,डॉ सोनिया टोप्पो,डॉक्टर सुनील राम , के साथ4 नर्स ने भी सहयोग किया। इस शिविर में मेमोग्राफी ,एक्सरे, अजोग्राफी, डेंटल…
Read MoreDay: September 18, 2024
टेंपो और मोटरसाइकिल की सीधी भिडंत में एक की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए घायल
घाघरा:–घाघरा थाना क्षेत्र के अरंगी दुलकी नदी पुल के समीप बुधवार को दिन के 4 बजे मोटरसाइकिल व टेंपो के सीधी भिड़ंत में एक की मौत व आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टेंपो सवारी लेकर घाघरा से अरंगी की ओर जा रही था।वहीं विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल में दो युवक सवार होकर घाघरा को ओर आ रहे थे। जहा दोनो की सीधी भिड़ंत हुई। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामूदायिक स्वस्थ केंद्र घाघरा लाया गया। जहां मोटरसाइकिल…
Read Moreअज्ञात चारपहिया वाहन टक्कर मार के फरार
सदर अस्पताल पहुंचे हो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल पालकोट -पालकोट बांगरू पंचायत के फेयर प्राइस डीलर पालकोट मुख्यालय निवासी अर्जुन साहू को बांगरू पतराटोली के समीप एक अज्ञात चारपहिया वाहन टक्कर मार के फरार।परिजन निजी वाहन से लेकर पालकोट सीएसची पहुँचे चिकित्सक 108 एम्बुलेन्स की अनुपलब्धता के बीच गंभीर अवस्था मे निजी वाहन से लेकर गुमला के लिए गया। गुमला सदर अस्पताल पहुंचे हो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Read More