कोलेबिरा: प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता मे सभी पंचायत सचिव एवं मुखियाओं के साथ बैठक की गई। बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बतलाया गया की पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों मे ग्राम स्तर पर सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जाना है। जिसके लिए व्यापक प्रचार -प्रसार करते हुए ग्रामवार ग्रामसभा आयोजित कर खेल क्लब का गठन करने का निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया…
Read MoreReporter: SUMANT KUMAR
कोलेबिरा में बुलेट की हुई चोरी जांच में जुटी पुलिस
कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव बैंक के समीप आरके कोचिंग सेंटर के बाहर से रात्रि 12:00 बजे के लगभग कोचिंग सेंटर के संचालक रोशन कुमार का रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट चोरी हो गया घटना की जानकारी देते हुए रोशन कुमार ने बताया कि रात के लगभग 12:00 बजे एक शख्स ने बुलेट का हैंडल लॉक तोड़कर बुलेट को लेकर रफूचक्कर हो गया। यह सारी घटना संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस संस्थान के संचालक रोशन कुमार से घटना…
Read Moreझामुमो नेत्री फुलकुमारी समद ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का से किया मुलाकात
कोलेबिरा: अगर पार्टी हमें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती है तो आने वाले 2024 विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी का साथ दूंगी उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री सह कोलेबिरा के पूर्व जिला परिषद सदस्य फुल कुमारी समद ने कहा. झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का से कोलेबिरा में मुलाकात होने के बाद कहीं उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों के द्वारा हमेशा उन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा है जिससे वह आहत में है बार-बार टिकट देने की बात कही जाती है किंतु…
Read Moreकृषि लोन के नाम पर पम्पलेट बाटकर कृषक के साथ ₹11000 की ठगी
सिमड़ेगा/कोलेबिरा : सिमडेगा जिले के गांव और टोली मोहल्ले में पम्पलेट बांटा जा रहा है और उसे कृषि लोन देने की पेशकश की जा रही है ऐसे ही मामला प्रकाश में आया जब इसके ठगी का शिकार कोलेबिरा के निवासी कृषक चूड़ामणि सिंह हो गया। उन्होंने बताया उनके गांव में पंपलेट बाटा जा रहा था और पंपलेट भी दिए गए नंबर पर जब वह फोन किया तो उनसे उनका आधार बैंक डिटेल्स मांगा गया जब वह दे दिया तो उसे ₹11000 का सिक्योरिटी मनी मांगा गया जब वह जमा कर…
Read Moreटुटीकेल गंझुटोली में पति पत्नी की नोक झोंक में पति की चली गई जान
कोलेबिरा :थाना क्षेत्र अंतर्गत टूटिकेल के गंझूटोली में बीते रात पति-पत्नी के आपसी नोकझोंक में पत्नी ने टांगी से हमला कर पति को उतारा मौत के घाट। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिका सिंह अपने घर आए मेहमानों को शराब दे रहा था जिसे उसकी पत्नी रमाइन देवी मेहमानों को शराब देने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में आपसी नोकझोंक विवाद में बदल गया। नोकझोंक में चंद्रिका सिंह ने अपनी पत्नी रमाइन देवी को थप्पड़ मार देता है जिसके बाद रमाइन देवी अपने पति के…
Read Moreग्रामीणों के द्वारा लचरागढ़ मेन रोड से मस्तीपुर तक आधा किमी सड़क का किया गया मरम्मत
कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ मेन रोड से मस्तीपुर तक आधा किमी सड़क का मरम्मत ग्रामीणों के द्वारा किया गया मालूम हो कि लचरागढ़ मेन रोड मस्तीपुर तक बरसात के दिनों में सड़क में कीचड़ हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है कीचड़ हो जाने से लोगों को पैदल आने जाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है मस्तीपुर में एक कॉलेज और 3 उच्च विद्यालय दो प्राथमिक विद्यालय सहित अंग्रेजी मीडियम का स्कूल है जहां रोजाना हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते…
Read Moreट्रांसफार्मर जल जाने से 25 दिनों से अंधेरे में है संजोगा गाँव
कोलेबिरा:प्रखंड के शाहपुर पंचायत के संजोगा ग्राम में विगत 25 दिनों से एक सौ केवी का ट्रांसफार्मर खराब स्थिति में पड़ा हुआ है विभाग के बाद पास पहुंचाने पर किसी प्रकार की पहल में होने पर मिस्त्री के द्वारा किसी प्रकार मरम्मत कार्य करा कर विद्युत बहाल किया जा रहा था जो अंततः काम करना बंद कर दिया ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से लगभग एक्सो एक सौ परिवार प्रभावित हुए हैं बिजली ना होने की वजह से विद्यार्थियों को पढ़ने में परेशानी किसानों को खेती के कार्य करने में…
Read Moreप्रथम के प्रयास से ड्रॉपआउट बच्चों का कस्तूरबा विद्यालय में हुआ नामांकन
कोलेबिरा:प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के विशेष पहल पर प्रखंड क्षेत्र के ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से स्कूल जोड़ने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा पहल की जा रही है। इसके तहत प्रखंड के अलग-अलग गांव में विद्यालय से ड्रॉपआउट हो चुके बच्चों के लिए विशेष प्रयास किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी गांवों को जीरो ड्रॉपआउट करने के उद्देश्य से नामांकन अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधा टोली राजस्व ग्राम के पोषक क्षेत्र के बूटीटोगरी गांव के 6…
Read Moreपूर्व मंत्री एनोस एक्का के पहल पर 2 वर्षों बाद टुटीकेल रायबेड़ा लुम्भा टोली में आई बिजली
सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टुटीकेल रायबेड़ा लुम्भा टोली गांव में पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पहल पर 2 वर्षों के बाद बिजली बहाल हुई। मौके पर पूर्व मंत्री के द्वारा विधिवत रिबन काटकर लगाए गए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। गांव में 2 वर्षों के बाद बिजली आने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आए और उन्होंने झारखंड पार्टी के पूरे टीम का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 2 वर्षों से बिजली नहीं थी लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं दिया क्षेत्र के विधायक को भी इस…
Read Moreकोलेबिरा के लचरागढ़ एक मजदूर का शव मिला शव,जांच में जुटी पुलिस
कोलेबिरा :- कोलेबिरा थाना क्षेत्र में एक मजदुर का शव संदिग्ध हालात में इंदटांड लचरागढ़ जाने वाली सड़क पर मिला आशंका जताई जा रही है कि वृद्ध व्यक्ति की किसी से कहासुनी हुई होगी हालांकि यह संशय बना हुआ है । इधर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन के क्रम में शव की शिनाख्त राजू टोली सोकोरला निवासी मंगरनाथ चीक बड़ाईक पिता हरनाथ चीक बड़ाईक उम्र लगभग 53 वर्ष के रूप में करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल…
Read More