कोलेबिरा:- प्रखंड के अधर्मा में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बन रहे सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया ।बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में जमीन दबाया जा रहा है और उस जमीन के बदले में नियम के अनुसार मुआवजा नहीं दी जा रही विधायक ने कोलेबिरा अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को भी बैठक में बुलाया और उन्होंने कहा कि संवेदक एवं विभाग मिलकर जमीन को सड़क में दबा रहे हैं जबकि ग्रामीण…
Read MoreReporter: SUMANT KUMAR
जमीन विवाद में प्रेमिका ने प्रेमी से मिलकर चचेरे भाई की गला रेत कर की थी हत्या दोनो गिरफ्तार
कोलेबिरा:- कोलेबिरा पुलिस ने 7 अप्रैल को लचरागढ़ छठ तलाब के पास गला रेत कर हत्या मामले में उद्भेदन करते हुए मृतक की चचेरी बहन एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए डोडराय ने बताया कि 7 अप्रैल को अंधारीगढ़ा निवासी अनिल बरला की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई थी ।इस मामले में कोलेबिरा थाना में मृतक की पत्नी पुष्पा बरला द्वारा लिखित आवेदन…
Read Moreलचरागढ़ में ईस्टर संडे के अवसर पर गिरजा घरों में विशेष मिस्सा पूजा का हुआ आयोजन
कोलेबिरा :प्रखंड अंतगर्त लचरागढ़ में ईस्टर संडे के अवसर पर चर्च में विशेष मिस्सा पूजा का हुआ आयोजन। लचरागढ़ में ईस्टर संडे का पर्व मनाया गया जिसमे प्रखंड अंतर्गत गिरजाघरों में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। मुख्य अनुष्ठादाता फादर एरिक जोसेफ कुल्लू के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया इस पर उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु के आगमन काल को हम याद करें। प्रभु यीशु हमारे पथ प्रदर्शक है प्रभु यीशु ने विश्व वासियों की सेवा के लिए धरती पर आए।…
Read Moreकोलेबिरा हाई स्कूल स्टेडियम में मिशन बदलाव कार्यकारिणी की हुई बैठक
कोलेबिरा :प्रखंड अंतर्गत कोलेबिरा हाई स्कूल स्टेडियम में मिशन बदलाव कार्यकारिणी की बैठक किया गया। मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत के अध्यक्ष्ता में कोलेबिरा हाई स्कूल स्टेडियम में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भुषन भगत ने कहा कि बेरोज़गारी, अशिक्षा, अंधकार, पानी, बिजली, आवास, अंधविश्वास, सड़क, सिंचाई आदि-आदि कई समस्यायें किसी से छुपी नहीं है लेकिन कई वर्षों से समस्याओं वहीँ के वही है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा समस्या के समाधान के कार्य नहीं किया गया है। मिशन बदलाव सिमडेगा टीम के जिला अध्यक्ष तुलशी…
Read Moreकंजोगा गांव की महिलाओं ने बैठक कर गांव में लीज की समस्या पर किया विधायक से शिकायत
ग्रामीणों ने लीज धारी के ऊपर रहती जमीन पर जबरन धमकी देकर कार्य करने का लगाया आरोप कोलेबिरा: शनिवार को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड के कंजोगा ग्राम में महिला समूह द्वारा बैठक का आयोजन किया बैठक में मुख्य रूप से विधायक नमन बिक्सल कोगाड़ी उपस्थित हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों से विधायक को अवगत कराया, सर्व प्रथम लोगों ने कहा कि हमलोगों का मुख्य समस्या है पत्थर लीज का है, जहां लीजधारी के द्वारा हमलोगों को धमकी देकर, हमलोगों का रैयती जमीन पुरी तरह से बर्बाद की जा…
Read Moreकोलेबिरा में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला जागरूकता रैली
कोलेबिरा :प्रखंड अंतर्गत कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई। जिसे लेकर कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर खाना मोड़ कोलेबिरा तक जागरूकता रैली निकाला गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस में इस वर्ष हेल्थ फॉर ऑल ( स्वास्थ्य सबके लिए ) थीम पर पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के साथ जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान में यहाँ के सभी स्वास्थ्य विभाग…
Read Moreअज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति हुआ घायल
कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा जंगल फिकपानी के पास अज्ञात वाहन के धक्के से 55 वर्षीय अथनस केरकट्टा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया ।जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मिलेगा रेफर कर दिय। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छगरीबांधा निवासी अथनस केरकट्टा अपने साइकल से फिकपानी किसी काम को लेकर जा रहे थे इसी दौरान फ़िकपानी के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। धक्का मारने की वजह से माथे एवं…
Read Moreलचरागढ़ में युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या
कोलेबिरा: थाना क्षेत्र अंतर्गत लचरागढ़ ग्राम के छठ घाट तालाब के समीप युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना लचरागढ़ जलडेगा मुख्य पथ स्थित छठ घाट तालाब के नजदीक गुरुवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे अंधारी गढ़ा निवासी 32 वर्षीय अनिल बारला नामक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने…
Read Moreबरसलोया में पांच दिवसीय रामनवमी मेला अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए संदेश एक्का
कोलेबिरा/सिमडेगा:- कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत बरसलोया गांव में आयोजित पांच दिवसीय रामनवमी मेला उत्सव अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम में गुरुवार को झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का शामिल हुए। मौके पर नवयुवक संघ की ओर से उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने वहां पर आयोजित कार्यक्रम में माथा टेकते हुए क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान उन्होंने आयोजित कीर्तन में शामिल होकर हरे राम हरे कृष्ण के धुन पर कीर्तन करते हुए नजर आए। इधर गुरुवार को झांकी एवं मेला का आयोजन किया…
Read Moreकोलेबिरा में भालू के हमले से 17 वर्षीय युवक हुआ घायल।
कोलेबिरा: वन क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक कॉलोनी के समीप चिंतन बुढ़ नामक 17 वर्षीय युवक अपने घर से बाहर शौच के लिए निकला था। तभी एक बड़े से भालू ने चिंतन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिर के अलावे चेरहे और दिनों हाथों पर गंभीर चोटें आयी हैं। तभी वह 17 वर्षीय युवक ने अपना साहस दिखाते हुए भालू से भिड़ गया। जिससे कि उसकी जान बच गयी और मौके से भालू को भागना पड़ा, जिसके बाद चिंतन को उसके परिजनों…
Read More