रामनवमी एवं सरहुल को लेकर कोलेबिरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

कोलेबिरा:रामनवमी एवं सरहुल पूजा को लेकर पुलिस थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधियों एवं सभी समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी कोलेबिरा हरीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोलेबिरा मुखिया अंजना लकड़ा, डोमटोली मुखिया अनिता जड़िया, थाना प्रभारी प्रभात कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने एवं दूसरे समुदायों के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने निर्धारित रूट पर अखाड़ा…

Read More

कोलेबिरा मजार में हुआ सालाना उर्स मेले पर कव्वाली का हुआ आयोजन

झारखंड पार्टी सभी जाति धर्म और समुदाय के लोगों से ऊपर उठकर करती है विकास की राजनीति:सन्देश एक्का सिमडेगा/कोलेबिरा:- कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजन शाह पीर बाबा की मजार पर सालाना उर्स मेला का आयोजन किया गया इस दौरान मेले के दूसरे दिन उर्स ए पाक अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का के द्वारा मजार पर चादर पेशी करते हुए सिमडेगा जिले वासियों की सुख-समृद्धि अमन चैन की दुआ मांगी।जिसके बाद विधिवत रूप से रिबन काटकर की गई।…

Read More

बंधाटोली से टकरमा होते हुए बन रहे सड़क निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों से बैठक विधायक प्रतिनिधि हुए शामिल

कोलेबिरा:अघरमा पंचायत के बंधाटोली से टकरमा होते हुए आरसी डब्ल्यू विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों ने विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी को ग्रामीणों ने बुलाया लेकिन विधायक किसी कारणवश उपस्थित ना हो पाए। इस दौरान जिला विधायक प्रतिनिधि शम्मी आलम एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिस पर ग्रामीणों ने कहा  कि हमें किसी भी विकास कार्य को नहीं रोकना है। किन्तु सरकार का जो नियम है उसके अनुसार कार्य किया जाए। सरकार का प्रावधान है कि रैयत…

Read More

विधानसभा में गरजे कोलेबिरा विधायक बिजली विभाग की मनमानी रवैये को विधानसभा के पटल पर रखा

कोलेबिरा:- शनिवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मूल भूत समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखते हुए जानकारी मांगी। विधायक ने सदन में बातों को रखते हुए सरकार से कहा कि सिमडेगा जिला में बिजली की घोर समस्याएं हैं ट्रान्सफर्मर बहुत सारे स्थानों पर खराब है,जिस कारण निर्बाध रूप से जिले वासियों को बिजली नहीं मिल पा रही है। उपभोक्ताओं को जले हुए ट्रांसफॉर्मर के बदले सही समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिल पा रहा है।साथ ही साथ सही ढंग से देख भाल करने वाला…

Read More

रामजड़ी में आयोजित अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए झापा नेता संदेश एक्का

कोलेबिरा:-कोलेबिरा के रामजड़ी में हरिकीर्तन यज्ञ समिति राम जड़ी बस्ती की ओर से आयोजित 24 घंटे का हरि कीर्तन पूर्णाहुति और भंडारे के मौके पर झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने माथा टेकते हुए क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की जिसके बाद आयोजित अखंड हरिकीर्तन में उन्होंने कीर्तन करते हुए भक्ति में लीन दिखे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होने से क्षेत्र में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति लोगों में रुझान बढ़ता है और आजकल की नई…

Read More

भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक  कार्यक्रम का आयोजन रामजड़ी में

कोलेबिरा:- प्रखंड अंतर्गत रामजड़ी में श्रीमद् भागवत यज्ञ समिति रामजड़ी बस्ती के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के रामजड़ी ग्राम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत शुक्रवार से हुई। प्रथम दिन शुक्रवार को आदिवास एवं भव्य कलश यात्रा के साथ धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दिनांक 18 मार्च 2023 दिन शनिवार को अखंड हरिकीर्तन प्रातः 6:00 बजे से नामकरण और दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगी। श्रीमद् भागवत यज्ञ…

Read More

कोलेबिरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

कोलेबिरा:- कोलेबिरा पुलिस ने बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए साजिश कर रहे चार अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है शुक्रवार को कोलेबिरा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय ने प्रेस वार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुलिस का संध्या गश्ति के क्रम में थाना प्रभारी कोलेबिरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि श्रीकोण्डेकेरा अम्बाटोली जंगल के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। जिसका सत्यापन…

Read More

सालाना उर्स मेले का आयोजन 18 और 19 मार्च को

कोलेबिरा:-कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजाम शाह पीर बाबा की मजार पर सालाना उर्स मेला का आयोजन 18 और 19 मार्च को होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मजार के खादिम वारिस हसन ने बताया कि उर्स ए पाक के अवसर पर कव्वाली का भी आयोजन होगा। 18 मार्च को कार्यक्रम से पहले कुरान ख्वानी का आयोजन होगा।अनजान सा पीर बाबा मजार के खादिम वारिस हसन ने बताया कि प्रत्येक वर्ग उर्स मेले का आयोजन किया जाता है। साथ ही यहां कव्वाली का भी आयोजन किया जाता है।अनजान सा…

Read More

प्रथम एजुकेशन के सहयोग से 1800 पुस्तकों का किया गया वितरण

कोलेबिरा:-प्रथम एजुकेशन कोलेबिरा के सौजन्य से कोलेबिरा प्रखंड के सरकारी 18 मध्य विद्यालयों में प्रथम लाइब्रेरी बुक्स प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनिंग्ना टोप्पो के द्वारा किया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक कीर्ति राज साहु ने बताया कि इस पुस्तकालय की खासियत यह है कि यहां स्तर अनुसार बांटा गया है, जिसमें चार स्तर है। बच्चे अपने शैक्षणिक स्तर के अनुसार रूचि पूर्वक गतिविधि आधारित रोचक पुस्तकों का आनंद उठाकर ज्ञानात्मक कौशल का विकास कर पाएंगे। प्रत्येक  विद्यालयों को 100-100 पुस्तक का सेट दिया गया है।…

Read More

कोलेबिरा विधायक ने विस सत्र में उठाया गुणवत्ता के विपरीत सड़कों के निर्माण का मुद्दा

कोलेबिरा/रांची:-बुधवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने विधानसभा सत्र में सिमडेगा जिला के बोलबा प्रखंड में रेंगरबहार से पिडियापोछ तक कालीकरण पथ, ठेठाईटांगर प्रखंड के  रेंगारीह से कोनपाला होते हुए कोलचेबहार तुरीटोली तक कालीकरण पथ, जलडेगा प्रखंड के मिंजुरगढा से हेरमन रस्कट उच्च विद्यालय तक कालीकरण पथ,जलडेगा प्रखंड कार्यालय से आरसी स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण को लेकर विस सत्र में मुद्दा उठाया है। विधायक ने कहा कि बिना अनुशंसा के अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य किया गया। वर्णित प्रथम का निर्माण संवेदक पन्नालाल साहू के द्वारा किया जा…

Read More