बरसलोया बेलाटोली गांव में भाजपा नेता के प्रयास पर लगाया गया नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में खुशी

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत बरसलोया पंचायत के बेलोटोली ग्राम में विगत 6 महिना से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण बिजली की समस्या से परेशान थे कही पर भी इनकी समस्या सुनी नही जा रही थी ।बेलोटोली के ग्रामीणों ने इसकी सुचना भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार को दी अशोक इंदवार ने भाजपा जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू को दी और आज उनके सहयोग से बेलोटोली ग्राम मे ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य किया गया । गांव के पाहन के साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक इंदवार…

Read More

भक्तिमय हुआ भंवर पहाड़ गढ़ मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

कोलेबिरा :-मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भक्तों ने रथ खींचकर में सुख समृद्धि वह वैभव की कामनासिमडेगा जिला अवस्थित भंवर पहाड़गढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर भगवान जगरनाथ स्वामी के मंदिर परिसर से श्रद्धालु पूजन अर्चन कर मेले स्थल तक रथ खींचकर सुख समृद्धि की कामना की जानकारों का कहना है आजादी से कई एक वर्ष पहले मकर सक्रांति के दिन यहां शिकार खेला जाता था लेकिन 1965 के बाद लोग यहां जीव हत्या ना कर बलभद्र के विग्रह को रथ…

Read More

विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का होना जरूरी: संदेश एक्का

कोलेबिरा:- मकर संक्रांति के मौके पर शनिवार को कोलेबिरा के श्रीकोंडेकेरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख दुतामि हेमरोम के द्वारा विधिवत रिबन काटकर कार्यक्रम की उद्घाटन किया। इस दौरान आए हुए कलाकारों के द्वारा भक्ति वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की ।वहीं उपस्थित जनसमुदाय एवं भीड़ को संबोधित करते हुए झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का ने सर्वप्रथम सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी…

Read More

कोलेबिरा के बोंगराम में धूमधाम के साथ नए चर्च का हुआ उद्घाटन

चर्च में प्रार्थना करने से प्रभु ईसा मसीह के नजदीक जाते हैं लोग:-सन्देश एक्का सिमडेगा:-कोलेबिरा प्रखंड के बोंगग्राम में नवनिर्मित चर्च का पवित्र संस्कार का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का उपस्थित रहे। इस मौके पर विधि विधान के साथ विशेष मिस्सा पूजन के पश्चात नवनिर्मित रिचार्ज की पवित्र संस्कार किया गया।सन्देश एक्का ने कहा यह ऐतिहासिक क्षण प्रभु यीशु की कृपा से मिला है। ईश्वर की ओर से यह सुंदर सा स्थान प्रदान किया गया है।…

Read More

कोलेबिरा वन विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर को किया जब्त

कोलेबिरा: कोलेबिरा वन क्षेत्र के अंर्तगत वन विभाग ने वनक्षेत्र से खनन कर जा रही बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। इस संबंध में वनपाल हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की कोलेबिरा वन विभाग टीम के द्वारा जलडेगा प्रखण्ड के कारी माटी जंगल में भ्रमण के दौरान एक ट्रेक्टर जो जंगल की ओर से आ रही थी।जिसकी जांच करने पर ट्रैक्टर में बालू लदा हुआ था।उक्त स्थल से ट्रैक्टर को बरामद करते हुए वन विभाग कार्यालय परिसर में लाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से वन उप…

Read More

कोलेबिरा वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, हल्दीबेड़ा से 29 बोटा को किया जब्त

कोलेबिरा वन क्षेत्र के अंर्तगत वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिए जंगल मे छुपा कर रखे हुए 29 पीस साल का बोटा बरामद करते हुए जब्त किया गया। घटना के बाद एक बार फिर से क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं का सक्रिय होने का मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में वनपाल हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कोलेबिरा वन विभाग टीम के द्वारा जंगल में गस्ती के दौरान सूचना मिला था, कोलेबिरा वन क्षेत्र के डोंमटोली हल्दी बेड़ा के…

Read More

कोलेबिरा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप कृषि ऋण माफ़ी योजना का लगाया गया शिविर

कोलेबिरा:- प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा के समीप कृषि ऋण माफी योजना को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों को कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में प्रखंड से सम्बंधित कई किसानों ने कृषि ऋण माफी के लिए इस शिविर में भाग लिया। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोलेबिरा ने बताया की किसानों के लिए 50 रू तक कृषि ऋण माफी के लिए अभियान चलाया गया है। वहीं बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के सभी योजना के शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 तारीख को…

Read More

कोलेबिरा के टूटीकेल के समीप हुए सड़क हादसा में नवजात शिशु बाल बाल बचा

कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंर्तगत टूटीकेल स्कूल मोड़ के समीप हुई वाहन दुर्घटना में 2 महिला हुई घायल, साथ ही नवजात शिशु बाल बाल बचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा के बरसलोया निवासी बिहासनि देवी अपनी बेटी रंजीता जिसका कुछ दिन पूर्व प्रसव हुआ था, जिसे अस्पताल में डॉक्टर से दिखाने के लिए मारुति 800 कार जिसका गाड़ी नंबर 0R14H3101 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया जा रहा था। इसी क्रम में कोलेबिरा बानो मुख्य पथ स्थित टूटीकल स्कूल मोड़ के समीप तीखा मोड़ होने के कारण चालक ने वाहन से अपना…

Read More

जामटोली गांव में बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए झापा युवा नेता

कोलेबिरा:- सोमवार को झारखंड पार्टी युवा नेता संदेश एक्का के द्वारा कोलेबिरा प्रखंड के जामटोली ग्राम का भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बैठक कर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया ग्रामीणों ने कहा कि मूलभूत समस्याओं के अलावा सड़क बिजली पीएम आवास योजना का लाभ, के अलावे गांव के जरूरतमंद लोग वृद्धा, विधवा पेंशन राशन कार्ड इत्यादि समस्याओं के बारे में बताया। झापा युवा नेता ने कहा कि इस गांव के ग्रामीणों से जो भी समस्याएं सूचीबद्ध मैंने कर लिया है जब मैं क्षेत्र से जीतकर आऊंगा तो अवश्य…

Read More

कोलेबिरा विधायक ने शिवनाथपुर तथा बरसलोया क्षेत्र का किया दौरा

कोलेबिरा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी कोलेबिरा ने रविवार को प्रखंड के शिवनाथपुर तथा बरसलोया पंचायत के जोनहाटोली गांवों का दौरा किया तथा वहां के लोगों की समस्यायों को सुना तथा समस्याओ से अवगत होकर कहा हरसंभव अपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा एवं संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा।उन्होंने कहा हमारी गठबंधन की सरकार आप सभी के विकास का कार्य कर रही है।सरकार विकास कार्य या नियुक्ति के लिए अच्छा कार्य कर रही है सभी जाति या धर्म चाहे आदिवासी समुदाय या सदान वर्ग के हों…

Read More