मनुष्य के जीवन मे शिक्षा से ज्यादा मूल्यवान कोई, चीज नहीं है :नमन बिक्सल कोनगाडी

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत ज्योती उच्च विद्यालय अघरमा में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए, ज्योति उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति तथा अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया गया, तथा विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा 2022 के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, विधायक ने भी अपने तरफ से सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया।विधायक ने अपने वक्तव्य में कहा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 30 में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्कूल खोलने तथा प्रबंधन करने और चलाने…

Read More

कोलेबिरा प्रमुख उपप्रमुख के साथ पंचायत समिति सदस्यों की हुई पहली बैठक

कोलेबिरा : प्रखंड कार्यालय कोलेबिरा के सभागार में सोमवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप प्रमुख सुनीता देवी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी सह- पंचायत समिति सचिव अखिलेश कुमार अंचलाधिकारी हरीश कुमार व रंजीत कुमार महतो सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। नवनिर्वाचित प्रमुख उप प्रमुख पंचायत समिति सदस्यों की आहूत इस पहली बैठक का शुभारंभ पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा परिचय प्राप्त कर किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पंचायत समिति के स्थाई…

Read More

कोलेबिरा के बूढ़ा महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

कोलेबिरा:- सावन महीने की पहली सोमवारी के मौके पर कोलेबिरा में शिवालयों पर काफी भीड़ भाड़ का नजारा देखने को मिला जहां पर लोग अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की कामना की इधर कोलेबिरा स्थित बूढा महादेव पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की ताता लगा रहा श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव पर किया जलाभिषेक भक्तों की लगी लंबी कतार, मंदिर के गर्भ गृह में बूढ़ा महादेव शिवलिंग का श्रद्धालुओं ने दर्शन किया ।गौरतलब हो कोलेबिरा के बूढ़ा महादेव परिसर प्रकृति की गोद में बसा है, मंदिर…

Read More

कुरडेग में संपन्न हुआ प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट

कुरडेग : कुरडेग के माईकल किण्डों स्टेडीयम में प्रखण्ड स्तरिय सुव्रतो कप फुटबॉल का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उदधाटन बीडीओ ज्ञानमणि एक्का एवं अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को कीक मार कर किया इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 12 टीमें तथा बालिका वर्ग की 5 टीमों ने भाग लिया ।बालक वर्ग अन्डर 14 में नीर्मला ऊच्च विधालय खालीजोर बिजेता ,आर सी बालक वि कुरडेग उप बिजेता ,अन्डर 17 बालक वर्ग में विजेता नीर्मला उच्च वि खालीजोर…

Read More

विद्यालयों के मध्याह्न भोजन की रसोइयों की अनिश्चितकालीन करेंगे हड़ताल

कोलेबिरा:प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलेबिरा में रविवार को विद्यालय रसोइया सयोजिका संघ की बैठक रखा गया। बैठक में बताया गया कि विगत 3 माह पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगे रखी थी, रसोईया सयोजिका प्रतिदिन 65 पैसा भत्ता के रूप में काम करती हैं। जो वर्तमान महंगाई की स्थिति में बहुत ही कम है रसोइया संघ ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रसोइया संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि को आश्वासन भी दिया था कि आपकी मांगे बहुत जल्द पूरी कर दी जायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री के दिए…

Read More

भाजपा कर रही आदिवासियों की पहचान अस्तित्व एवं अधिकारों को खत्म करने का षड्यंत्र- नमन बिक्सल कोंगाडी

कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत ऐडेगा में रविवार को विधायक नमन बिक्सल कोंगाडी ने विभिन्न गांव के लोगों से मुलाकात कर कर हाल चाल की जानकारी ली ।साथ ही सभी से खेती बारी से से सम्बंधित चर्चा की।विधायक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाए जैसे – यूनिवर्सल पेंसन योजना ,हरा कार्ड , चिकित्सा सुविधा ,कृषि योजनाए, आवास सम्बन्धित योजनाओं के अलावे कई योजनाओं की जानकारी लोगों को दिए, साथ ही उन्होंने लोगों को संविधान में मिले धार्मिक स्वतंत्रता तथा अन्य अधिकारों के बारे में चर्चा की।मौके पर उन्होंने…

Read More

कोलेबिरा बीआरसी कार्यालय में उद्यमिता विकास पखवाडा का आयोजन

कोलेबिरा::कोलेबिरा प्रखंड के बी. आर. सी.कार्यालय में शुक्रवार को उद्यमिता विकास पखवाड़ा का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में जेएसएलपीएस एवं प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा के अंतर्गत समूह के उद्यमी दीदीयों के बीच 345000 रुपये का ऋण वितरण किया गया। जिसमें चयनित उधमियो को सीईएफ के रूप में डेमो चेक दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया की समूह की दीदीयों को ऋण लेकर निजी उद्यम लगाने का सलाह दिए।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समूह की दीदीयों अपना रोजगार करके आत्म निर्भर बन रही है। बीपीओ संतोष कुमार वर्मा…

Read More

कोलेबिरा विधायक ने बांसजोर प्रखंड का किया दौरा कहा -भाजपा आदिवासी एवं सरना के बीच डाल रही दरार

कोलेबिरा:विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी ने बांसजोर प्रखंड के बराईबेडा और रोयामुण्डा गांव के लोगों से मिल कर हाल चाल की जानकारी ली रोयामुण्डा गांव के लोगो ने बताई की बरसात के दिनों मे गांव टापु बन जाता है अभी तक कोई जनप्रतिनिधि हमारी सुध नही लिए हैं विधायक ने दो स्पेन का पुल तथा एक जगह गार्डवाल और मिट्टी फिलिंग करा कर गांव को आवागमन का सुविधा बना हर मौसम मे मुख्यालय से जोडने का काम करेंगे बराईबेडा गांव के लोगों ने भी खेल मैदान एवं टोलों का पुल और…

Read More

रूर्बन मिशन अंतर्गत लचरागढ़ एवं एडेगा संचालित योजनाओं का उपविकास आयुक्त ने किया समीक्षा बैठक

कोलेबिरा: रूर्बन मिशन के तहत गुरुवार को उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा की अध्यक्षता में लचरागढ़ पंचायत तथा एडेगा पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। वही लचरागढ़ पंचायत में रूर्बन मिशन के तहत कृषि से संबंधित कमेटी को बदलने का निर्देश दिया क्योंकि एकाउंटिंग से लेकर अनेकों तरह व्यवस्था सही ढंग से नहीं है कोल्ड स्टोरेज का उपयोग तरह तरह की सब्जियां, फल फूल, रखकर किया जाता है परंतु उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है उसको सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया बाजार…

Read More

आजादी की अमृत महोत्सव के तहत कोलेबिरा पंचायत में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

कोलेबिरा:-आजादी के अमृत महोत्सव 4 जुलाई से 10 जुलाई तक ग्राम पंचायत स्तर पर आईकॉनिक वीक का आयोजन किया गया। जिसके बाद 14 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया विशेष ग्राम सभा आयोजन में कोलेबिरा प्रमुख दुतामि हेमरोम, मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार को ग्रामीणों द्वारा नाली, पानी, चापाकल, पीसीसी सड़क आदि भिन्न-भिन्न समस्याओं और योजनाओं के लिए लिखित रूप से आवेदन सौंपा गया कोलेबिरा पंचायत के ग्राम सभा के लिए पर्यवेक्षक के रुप में प्रदीप कच्छप को नियुक्त किया गया था। मौके पर उपस्थित…

Read More