सिमडेगा:- सिमडेगा एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को एसेंबली के दौरान एक छात्र गिरकर बेहोश हो गया जिसे तत्काल स्कूल शिक्षक एवं बच्चों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए शिक्षक सत्यजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन के भांति मालसाड़ा निवासी धर्मेंद्र सिंह असेंबली करने आया इसी दौरान अचानक गिर गया और गिरने के साथ ही उसे तत्काल उठा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया ।इधर सदर अस्पताल में काफी देर तक उसकी स्थिति बेहोशी की बनी रही। शिक्षक ने बताया कि वह सिमडेगा में ही रेंट में रहकर पढ़ाई करता है इधर बेहोशी के बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दे दी गई समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति बेहोशी की बनी हुई थी।
