सिमडेगा:-छठ महापर्व के मौके पर प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में शुक्रवार को नवज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति द्वारा कद्दू भात प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण किया।जानकारी देते हुए समिति के राजकुमार ठाकुर जिया ने बताया कि 29 को खीर भोग का वितरण किया जाएगा। वहीं 30 नवंबर को संध्या में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्यदान किया जाएगा।

31 को प्रात: में उदयीमान सूर्य को अर्ध्य दान के बाद ठेकुआ प्रसाद वितरण की जाएगी। वहीं 01 नवंबर को भव्य तरीके से भगवान सूर्य की प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकालकर शहर में भ्रमण करने के पश्चात केलाघाघ स्थित जलातशय में विसर्जन किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव विष्णुदयाल शर्मा, अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष राजू केशरी एवं अनुप केशरी, पुरोहीत श्याम सुंदर मिश्र, राजु केशरी, कृष्ना,आनंद,अनूप,रतन, अमित केशरी आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

