सिमडेगा:शनिवार को सरना स्थल सिमडेगा में केंद्रीय सरना समिति के तत्वधान में स्वर्गीय कार्तिक उरांव के जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र भगत द्वारा स्वर्गीय कार्तिक उरांव के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी इस मौके पर उनके जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव का जन्म 29 अक्टूबर 1924 को गुमला जिले के करौंदी में एक किसान परिवार के यहां हुआ था उनका पिता जोरा उरांव एवं माता बिरसा उरांव थी जिनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय जामटोली एसएस उच्च विद्यालय गुमला तथा इंटरमीडिएट साइंस की पढ़ाई पटना इसके अलावा कई ऐसे डिग्री हासिल की जो हर किसी के लिए गरीबी की स्थिति में संभव नहीं था।

उन्होंने पढ़ाई करने के पश्चात एचईसी रांची में डिप्टी चीफ इंजीनियर रहे एवं भारत सरकार में एक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे वही 8 दिसंबर 1981 को इनका देहांत हो गया हमें इनकी जीवनी से सीख लेनी चाहिए और इनके बताए गए मार्ग पर चलकर सच्चे झारखंड का निर्माण करने में सहयोग करने चाहिए उन्होंने सभी लोगों को संकल्प लेकर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर मुख्य रूप से बाबूलाल उरांव,बिरसा मुंडा, माही उरांव, बंधु तिर्की ,रघुनाथ उरांव,विजय उरांव अनिता कुमारी ,अनुपमा कुजूर सुबोध उरांव आदि उपस्थित रहे।