जलडेगा:स्थानीय ग्रामीणों के तत्वावधान में राधाकृष्ण ठाकुर बाड़ी मंदिर में लोक कल्याण उद्देश्य 24 घण्टे का अष्टप्रहरी हरिकर्तन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम को लेकर पंडित अरूण कुमार मिश्रा की अगुवाई में मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाला गया। तेलंगा नाला में मंत्रोचारण के साथ विधिवत पुजन कर जल उठाव कर नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में स्थापित किया गया।

इस दौरान जय श्री राम, हरे राम हरे कृष्ण की भजन व जयकारे से भक्तीमय माहौल में श्रद्धालु सराबौर थे। कलश यात्रा में शामिल लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कल प्रातः 6 बजे से हरे राम हरे कृष्ण हरि किर्तन का नामकरण करते हुए 24 घण्टे तक लगातार हरे राम हरे कृष्णा मंत्रोचारण किया जाएगा। मौके महाप्रसाद सिंह, राजू साहू, रामअवतार अग्रवाल, बसंत साहू, गोविन्द अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अहिल्या देवी, बिनोद साहू, अघना खडिया, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।