भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस।

डुमरी (गुमला)। डुमरी बस स्टैंड स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाल कर ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग रखी गई। मौके पर प्रखंड ओ बी सी मोर्चा के अध्यक्ष अनिल ताम्रकार ने कहा की अभी पंचायत और नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण से वर्तमान सरकार हमें वंचित रख रही है साथ ही ओबीसी को आरक्षण भी प्रदान नहीं कर रही है। इसके विरुद्ध हम मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ओबीसी आरक्षण को तत्काल लागू करने एवं भ्रष्टाचार बंद की मांग कर रहे हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध चौधरी, मंडल अध्यक्ष विजय केशरी, उमेश कुमार, उदय गुप्ता सब्जिलाल साहु, मनोज भगत, जयचंद भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment