विधानसभा चुनाव के बाद होगा क्षेत्र का समुचित विकास : सोनू एक्का
पालकोट:– पालकोट प्रखंड अंतर्गत कुल्लू खेड़ा पंचायत स्थित दामकारा मुरई टोली गांव के चर्च में रविवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने परिवर्तन पदयात्रा के दौरान चलाया जनसंपर्क अभियान।इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।जनसंपर्क अभियान के निमित्त सोनू एक्का ने दामकारा मुरई टोली के क्रिश्चियन समाज के लोगों से उनकी और उनके गांव की सारी समस्याओं से अवगत हुये।इस अवसर पर लोगों ने सोनू एक्का को बताया। की गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है।जिसके कारण लोगों को खेती-बड़ी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।गांव तक जाने के लिये सड़क की उचित व्यवस्था नहीं है।लोग वर्षों से इसकी परेशानी झेल रहे हैं।गांव में एक स्कूल है।जो मरम्मती के अभाव में बादहाल है।मौजूद ग्रामीणों की सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान आप सभी सिमडेगा विधानसभा से सभी ग्रामीण भरपूर तरीके से भाजपा का सहयोग करें।और एक निष्पक्ष एवं ईमानदार विधायक का चयन करें।ताकी पालकोट प्रखंड क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास हो सके।लोगों को रोजगार मिले।जिससे गांव का बेरोजगारी दूर हो सके।और लोग खुशहालियों का जीवन व्यतीत कर सकें।सोनू एक्का ने कहा कि आप सभी की जितनी सारी समस्याएं हैं।विधानसभा चुनाव के बाद सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा।इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 114 वां कडी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को सशक्त रुप से करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर इब्राहिम खाखा,बालमकुंद महतो,सुबोध लकड़ा,विनोद किस्पोट्टा,संतोषी किस्पोट्टा,गुलाब लता किस्पोट्टा,सलोनी लकड़ा,रोशनी लकड़ा,जयमंती मिंज,अनोरबा मिंज,अनामिका किस्पोट्टा,सन्नी एक्का,अवधेश साईं सहित सैकड़ो की संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग उपस्थित थे।