बसिया में कांग्रेस कमेटी की बैठक कर सिसई विधानसभा के उम्मीदवारों का किया गया चयन

बसिया:– झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी विधानसभा से उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था जिसमे बहुत जगहों से बहुत लंबी लिस्ट है उन सूची को प्रखण्ड स्तर से स्क्रीनिंग कर पांच नामो पर सहमति बनाकर सूची की मांग किया गया है सिसई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी छः लोगों ने किया है शनिवार को काग्रेस कमिटी की आंतरिक बैठक बसिया पंचायत के पीछे आदिवासी कला संस्कृति भवन प्रांगण में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बिकास साहू ने किया और बैठक को संबोधन करते हुए कहा की आज विधानसभा क्षेत्र में दस साल से कांग्रेस का विधायक नही है गठबंधन के विधायक रहते हुए भी क्षेत्र का बिकास नही हुआ है लोग कांग्रेस की ओर आशा से देख रहे हैं कांग्रेस कमिटी भी अपने स्तर से सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रहा है इसी लिए बैठक संभावित उम्मीदवार के चयन हेतु किया गया था जिसमे कुल पांच दावेदारों का नाम क्रमश चयन करना था जिसमे बसिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक विजय ठाकुर ने सभी कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पड़कर सुनाए और पदाधिकारियों से एक एक कर रायशुमारी किया गया जिसमे जो पांच नाम का सुझाव दिया गया है उसे आलाकमान के पास सूची सौंपी जाएगी ।
सिसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतु सबसे प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन बरवा,वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक,आदिवासी कांग्रेस से लोहारा उरांव और युवा कांग्रेस से फ्लोरा केरकेट्टा ने अपना आवेदन सौंपा है।कांग्रेस से अपनी दावेदारी और गठबंधन के तहत सिसई सीट पर मजबूती से दावा किया है और अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दिया है आगामी 27सितंबर को छह पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कुम्हारी में आयोजित किया गया है 30सितंबर को तीन पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला दलमदी में आयोजित किया गया है और 3अक्तूबर को छः पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कोनबीर एनएचपीसी मैदान में आयोजित किया गया है।बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश कांग्रेस सचिव रोशन बरवा,जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक, पपू होता,आजाद अंसारी,मुंतजिर खान, जगदेव नायक,घुरान साहू,सहदेव राम,डेविड बरवा,अजय साहू,मुमताज खान जसिंता बारला, पीटर मिंज,मरियम मिंज,तारा उरांव,ओरियानी बड़ा,सरोजनी उरांव,कृपा कुल्लू,इस्लीसाबा डुंगडुंग, निरोज टेटे,गौरीशंकर चौधरी,फुलेश्वर सिंह,मंगलदेव उराव, चामा राम,रामरतन भगत,प्रेमप्रकाश उरांव,प्रेमप्रकाश सुरीन,ज्ञानप्रकाश , उदित टोप्पो बैबूल अंसारी ,मुमताज खान, तानीस टोप्पो,प्रमोद देवघरियाआदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment