संत अर्नोल्डस चर्च कुसुमबेड़ा पल्ली उद्घोषणा बिशफ स्वामी भिंसेंत बरवा द्वारा किया गया

आज ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत संत अर्नोल्डस चर्च कुसुमबेड़ा पल्ली उद्घोषणा किया गया। जिसमे उपस्थित हुए विशप भिंसेंट बरवा एव कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी। कार्यकर्म में सबसे पहले चर्च गेट से अतिथियों का स्वागत हांथ धुलाई फूल माला एवम नाचते गाते चर्च परिसर तक लाए फिर देवनिस केरकेट्टा द्वारा चर्च का इतिहास बताया गया और कहा की 1934 से पल्ली उद्घोषणा प्रयासरथ थे अब जाकर पल्ली उद्घोषणा किया गया।उसके बाद मुख्य अतिथि बिशप स्वामी विंसेंट बरवा जी के द्वारा मिसा अनुष्ठान कराया गया,साथ ही पल्ली पुरोहित का जिम्मा फादर मारियानुस एक्का को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद अतिथियों का सम्मानित शॉल ओढ़ाकर किया गया, उसके बाद लंच के बाद एक से बढ़कर एक रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, तीनों मंडली के लोगों में कुसुंबेड़ा चर्च को पल्ली बनाए जाने का काफी हर्ष और उल्लास का माहौल है, साथ ही विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि यीशु मसीह स्वयं परमेश्वर के पुत्र है|

जो पापी सभी मनुष्यों को पाप और मृत्यु से बचाने के लिए जगत में देहधारण होकर आए थे। परमेश्वर जो पवित्र हैं। एक देह में प्रकट हुए ताकि पापी मनुष्यों को नहीं परन्तु मनुष्यों के अन्दर के पापों को खत्म करें। वे इस पृथ्वी पर जो पापी बीमार मूर्खों और सताए हुए थे उनका पक्ष लिया और उनके बदले में पाप की कीमत अपनी जान देकर चुकाई ताकि मनुष्य बच सकें। यह पापी मनुष्य और पवित्र परमेश्वर के मिलन का मिशन था जो प्रभु यीशु के कुर्बानी से पूरा हुआ। एक सृष्टिकर्ता परमेश्वर हो कर उन्होंने पापियों को नहीं मारा बल्कि पाप का इलाज़ किया।गिरजाघर माता मरियम के प्रति विशेष श्रद्धा रखता है। मरियम के संबंध में कैथोलिक मान्यताओं में उनका मूल पाप के दाग बिना निर्मल गर्भधारण तथा उनके जीवन के अंत में स्वर्ग में शारीरिक धारणा शामिल हैं।


कार्यकम में उपस्थित प्रोविशियाल सुपीरियर नव नियुक्त पल्ली पुरोहित मारियानुश एक्का, सलगापोश डीन फादर थॉमस सोरेंग , फादर संजीव डुंगडुंग एस वी डी जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, मुखिया संगीता मिंज, प्रिंस कुमार, अमृत चिराग तिर्की, विक्टर बारला, जेम्स केरकेट्टा, विनय सोरेंग, मार्कुश केरकेट्टा, डोमियन डुंगडुंग, प्रवीण केरकेट्टा, जेवियर केरकेट्टा, सिमड़ेगा धर्मप्रात के सभी फादर एव सभी धर्म बहने मौजुद थे

Related posts

Leave a Comment