जलडेगा :हटिया राउरकेला रेल खण्ड ओड़गा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरबेड़ा रेलवे स्टेशन पोल संख्या 533/2425 के बीच एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही ओड़गा ओपी मनीष कुमार,एसआई प्रिंस मिश्रा,एएसआई प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान पतिअम्बा पंचायत के गट्टीगाढ़ा निवासी विजय होब्बो के रूप में हुई है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।इधर घटना की सूचना आरपीएफ को भी दे दी गई।
