घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा महुवाटोली अपने ससुर राजदेव भगत के घर पहुंचे गुमला बैरसा नकटी टोली निवासी महरु उरांव 40 वर्षीय की कुंवा में डूबने से मौत हो गई।वहीं घाघरा थाना में सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महरु उरांव अपने परिवार के साथ मेहमानी ससुर घर नवडीहा महुआ टोली गांव शुक्रवार को आया था। वहीं शनिवार की देर रात शौच करने की बात कह कर घर से निकला। और अंधेरा होने और कुवा का मुंडेरा नहीं होने के कारण कुंवा में गिर गया। कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन बाहर खोजबीन किया तो पता चला कि कुवा में गिर गया है और उसकी मौत हो गई है। वहीं काफी देर रात होने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। वहीं शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना परिजन द्वारा दिया गया। जिसके बाद शव को कुआं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...