जनप्रतिनिधियों का अपमान नहीं सहेगी भाजपा कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन- लक्ष्मण बड़ाईक
कुरडेग- कुरडेग प्रखंड के मनरेगा के सहायक अभियंता शीतल एक्का के खिलाफ कार्रवाई हेतु कुरडेग प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव एवं कुरडेग प्रखंड के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज साय के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंप सहायक अभियंता पर कार्रवाई की मांग की है।जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व चडरी मुंडा पंचायत समिति सदस्य विष्णु साय को सहायक अभियंता शीतल एक्का ने फोन पर गाली गलौज की थी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ नहीं उखाड़ लेने की बात कही गयी है।आवेदन देते हुए पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मनरेगा कार्यों में पैसा उगाही की शिकायत पर सहायक अभियंता को फोन पर जानकारी लेना चाहा इस पर नशे में धुत अभियंता ने गाली गलौज की और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी को भी गाली दी।यह झारखंड के पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान है सहायक अभियंता पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान भारतीय जनता पार्टी नहीं सहेगी अगर ऐसे गैर जिम्मेवार कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी।मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा वर्तमान के सरकार ने भ्रष्टाचार पूरी तरह हावी है बिना पैसा दिए हुए जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। प्रशासन के कुछ लोगों का मन बढ़ गया है तो उन्हें ज्ञात हो कि भाजपा कमजोर नहीं है। ऐसे ऐसे अधिकारियों को जनता के माध्यम से क्षेत्र से खदेड़ दिया जाएगा।प्रशासन इस पर अविलंब कार्रवाई करें अन्यथा आर पार की लड़ाई होगी। साक्ष्य के रूप में उन्होंने मोबाइल रिकॉर्डिंग होने की बात कही ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद बिद्यायक जीप अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रमुख संघ मुखिया संघ को भी दी गयी है।मौके पर पूर्व जिप सदस्य मनोज साय एवं प्रमुख उप प्रमुख ने भी कहा की मनरेगा में भ्रष्टाचार चरम पर है अगर सहायक अभियंता पर कार्रवाई नहीं की गई तो इस पर आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।मौके पर कुरडेग प्रमुख सरस्वती देवी, उप प्रमुख अजय जायसवाल, पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी, सविता देवी, कुरडेग प्रखंड सांसद प्रतिनिधि उमेश जायसवाल, रविंद्र शर्मा, रामचंद्र साय सहित दर्जनों की संख्या में आम जनता की मौजूद थे।

