कोचेडेगा मुखिया सहित मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी शैलेंद्र सिंह

सिमडेगा:-भाजपा सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने सदन सिमडेगा में किया प्रेस वार्ता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यक्रम की सफलता पर जिले वासियों को दी शुभकामनाएं सिमडेगा जिले के सभी आम जनता नरेंद्र भाई मोदी को आशा भरी नजरों से देख रहे  हैं। सभी आम जनता को  नरेंद्र भाई मोदी पर भरोसा है ।आम जनता तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे इस देश का सर्वांगीण विकास  नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जो कार्य हो रहा है।

वह कार्य 70 वर्षों में अब तक नहीं हो पाया  उन्होंने इस मौके पर कोचेडेगा में 9  मार्च को हुए कोचेडेगा मुखिया एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अब तक कार्रवाई ना होने पर कार्यशैली पर उठाए सवाल। कहा- राज्य में प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे करें सरकार पर विश्वास।अगर समय रहते मुखिया शिशिर टोप्पो एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस मामले को लेकर चीफ सेक्रेटरी एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा मुकदमा वापस लेने की बात कही जा रही है। तो उस प्रभावशाली व्यक्ति का नाम उजागर करते हुए उसके ऊपर भी कार्रवाई हो ताकि ऐसे पैरवी करने वाले लोगों का चेहरा जनता के सामने आ सके इस दौरान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू जिला मीडिया सह प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment