कोविड से निपटने को सिमडेगा तैयार, सदर अस्पताल सिमडेगा में किया गया मॉक ड्रिल

सिमडेगा:देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर सिमडेगा स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस लिया है।कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।वहीं शनिवार को सदर अस्पताल सिमडेगा में सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल करते हुए कोरोना के लिए किए गए तैयारियों की रिहर्सल किया गया। इस दौरान एंबुलेंस में डमी मरीज बनाकर कोरोना की भयावह स्थिति के दौरान किस प्रकार निपटना है।

इसको लेकर मॉडल किया गया जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई कीट बनाकर मरीजों को किस प्रकार से सुविधा देनी है किस प्रकार से उन्हें ऑक्सीजन सहित सभी प्रकार के इलाज करनी है उसकी बारीकी से मॉक ड्रील किया गया ।सिविल सर्जन डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर सदर अस्पताल सिमडेगा में कोरोना से निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारी की गई है ।उन्होंने बताया कि 2 ऑक्सीजन प्लांट चालू कंडीशन में है ।इसके अलावा 50 बेड की विशेष  कोविड के लिए व्यवस्था की गई है इसके अलावा बच्चों के लिए पीकू वार्ड भी बनाया गया है ताकि कोविड के संभावित खतरा को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सिमडेगा के सभी वार्ड को ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ दिया गया है ताकि अगर कोरोना की स्थिति बढ़ेगी तो मरीजों के वार्ड तक ऑक्सीजन की व्यवस्था पहुंचेगी। उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल सिमडेगा में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधार कर लिया गया है और सीमित संसाधनों के बीच में कोरोना की जंग में जीता जाएगा मौके पर डॉ अध्ययन शरण , जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ पी पी शाह सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment