बानो: राजकीयकृत मध्य विद्यालय बानो के प्रागंण में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर सबसे पहले आठवीं कक्षा के छात्रों को तिलक-चंदन लगाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का श्रीगणेश स्वागत गीत से किया। विद्यालय की ओर उन्हें सप्रेम उपहार देकर विदा किया। विद्यालय के बच्चों ने गीत-और नृत्य भी प्रस्तुत किए।वर्ग-शिक्षिका मंजू एरिका कंडुलना ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है। मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको स्वयं ही प्रयास करना करना पड़ेगा।आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अनंत किशोर पंडा ने विद्यालय और बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय की एक पहचान है और आपको उस पहचान को बनाए रखना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्मिथ सोनी ने कहा कि भले ही विद्यालय से आपको विदाई दी जा रही है,मगर जब भी आपको जीवन में दुविधा या असमंजस का सामना करना पड़े तो हमें याद कर लेना।जीवन बहुत अनमोल है कभी हार मत मानना।हम सदा आपके साथ हैं। विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार, ललिता सुरिन,प्रेममनी तोपनो,असरीता डुंगडुंग,वर्गीश फर्नांडिस ,सरमिन नाज़,जिनित तोपनो ने भी आठवीं के बच्चों को अपने आशीर्वाद दिए और मंगलमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अरुणा कुमारी ने किया।
