हवन पुजन के साथ सम्पन्न हुई 7 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

सिमडेगा :- भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति जिला इकाई सिमडेगा के द्वारा पाकरटांड प्रखंड के सिकारियाटांड पंचायत के इंद टांड में 7 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चली । योग के मुख्य अतिथि तथा संचालक राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने योग ,प्राणायाम, ध्यान,सूर्य नमस्कार आदि कराया। आज पूर्णाहुति के दिन हवन यज्ञ के साथ समापन किया गया हवन में पुरोहित की भूमिका भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी देवेंद्र सोनी तथा यजमान लालचंद नायक सह पत्नी ने निभाई। देवेंद्र सोनी ने बताया कि समाधि अग्नि में प्रज्वलित होकर प्रसाद स्वरूप ईश्वर तक पहुंचता है जो अमृत स्वरूप प्रकृति का संतुलन बनाते है। यज्ञ भस्म भी औषधि के काम आता है। हवन का यह परंपरा ऋषि मुनियों के समय से चली आ रही है और इसे आज तक निभाया जा रहा है। कहा जाता है कि हवन करने से पूजा पूर्ण मानी जाती है। हवन करने से वातावरण शुद्ध रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए हम सभी को हवन यज्ञ करनी चाहिए । इस शिविर में तुलसी साहू ,उगनी कुमारी, फगनी कुमारी ,सविता कुमारी ,मोनिका कुमारी, जेसीनता कुमारी ,अमित बड़ाईक ,राधेश्याम साहू एवं संपूर्ण ग्राम वासियों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

Related posts

Leave a Comment