सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकबहार पंचायत के केरयाबेड़ा गांव में जहरीले सांप के डसने से गंभीर अवस्था में लाई सदर अस्पताल में इलाजरत 104 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान सिसिलिया सोरेंग के रूप में हुई। जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला अपने घर में जमीन में सोई हुई थी इसी दौरान अचानक उसे जहरीले सांप ने डसा जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी इधर परिवार वालों ने तत्काल उसे झाड़-फूंक करवाने के लिए ले गए काफी देर तक झाड़-फूंक करवाने के बाद जब किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई तब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां पर इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस को खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंपा तथा बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार ₹400000 की मुआवजा मिलेगी इधर सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने लोगों से अपील की है सर्पदंश में लोग झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े एवं खटिया का प्रयोग करें।
